सिविल अस्पताल का निर्माण कार्य नहीं हो सका है शुरु, वाहन पार्किंग की कर दी गई है व्यवस्था

रोगी हैं परेशान, निजी अस्पताल उपचार कराने के लिए हो रहे हैं मजबूर

गुडग़ांव, 25 दिसम्बर (अशोक): प्रदेश सरकार ने प्रदेशवासियों को स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए कई योजनाएं शुरु की हुई हैं, जिनमें प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत योजना को प्रदेश सरकार ने एक अभियान के रुप में चलाया हुआ है। इस योजना को एक अभियान के रुप में प्रदेश सरकार द्वारा चलाया जा रहा है, ताकि आयुष्मान भारत कार्डधारक चिन्हित निजी अस्पतालों में भी अपना उपचार करा सकें। उधर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना चिरायु का भी प्रचार प्रसार हो रहा है। स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर वर्ष 2023 शहरवासियों के लिए कोई ज्यादा अच्छा नहीं रहा। क्योंकि शहर के सिविल अस्पताल को सैक्टर 10 स्थित नागरिक अस्पताल में शिफ्ट किया हुआ है और अन्य विभागों को भी सैक्टर 31 व पालम विहार क्षेत्र में शिफ्ट कर दिया गया जिससे शहरी व ग्रामीण रोगियों को स्वास्थ्य सेवाओं के लिए काफी भटकना भी पड़ रहा है।

स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि पुराना सिविल अस्पताल जर्जरावस्था में हो चुका था, इसको तोडकर नया बनाना है। सिविल अस्पताल की जर्जर हुई इमारत को तोडऩे का कार्य भी जारी रहा, जो अब पूरा हो चुका है। लेकिन पुलिस प्रशासन ने तोड़ी गई इमारत परिसर में निशुल्क वाहन पार्किंग की सुविधा आमजन को उपलब्ध करा दी है। इससे स्पष्ट होता है कि अस्पताल का निर्माण कार्य शीघ्र शुरु होने वाला नहीं है। जो स्वास्थ्य सेवाएं सिविल अस्पताल में एक छत के नीचे लोगों को मिलती थी, वे अब शहर के विभिन्न स्थानों पर बिखर कर रह गई। यानि कि लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं के लिए कहीं सैक्टर 10 तो कहीं सैक्टर 31 व विभिन्न प्राइमरी हैल्थ सेंटरों पर धक्के खाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। इस सब का लाभ निजी अस्पताल उठा रहे हैं।

गुडग़ांव शहर की आबादी करीब 40 लाख तक पहुंच चुकी है, लेकिन बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का पूरे वर्ष अभाव ही रहा।

बताया जाता है कि जब सिविल अस्पताल शहर के बीचोंबीच था, तब प्रतिदिन करीब अढ़ाई हजार रोगियों की ओपीडी होती थी, लेकिन स्वास्थ्य सेवाएं अन्यत्र शिफ्ट हो जाने के बाद ओपीडी भी प्रभावित रही है। वर्ष 2018 में प्रदेश सरकार ने पब्लिक प्राईवेट पार्टनशिप के तहत सैक्टर 10 स्थित सिविल अस्पताल में हार्ट सेंटर व डायलिसिस की सुविधा भी उपलब्ध कराई थी, लेकिन इन दोनों सुविधाओं का प्रचार-प्रसार विस्तृत रुप से नहीं किया गया, जिससे लोगों को सरकार की इन सुविधाओं का लाभ भी पर्याप्त रुप से नहीं मिल पा रहा है। कोरोना की जांच की व्यवस्था अभी तक भी चल रही है। क्योंकि दिसम्बर माह में कोरोना पीडि़तों की संख्या एक बार फिर से बढऩी शुरु हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह सब स्वास्थ्य विभाग की कार्यकुशलता व प्रबंधन को ही दर्शाता है।

हालांकि स्वास्थ्य सेवाओं के लिए गुडग़ांव को मेडिकल हब माना जाता है। विदेशों से भी गुडग़ांव स्थित निजी अस्पतालों में बड़ी संख्या में विदेशी उपचार कराने के लिए आते हैं लेकिन सरकारी अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं का अभाव पूरे साल लोगों को खटकता रहा। यदि कोई गंभीर बीमार, घायल मरीज सरकारी अस्पताल में आता है तो उसे दिल्ली सफदरजंग रैफर कर दिया जाता है। सैक्टर 10 स्थित सिविल अस्पताल में 200 बैड का प्रावधान रखा गया है। जबकि जरुरत इससे कहीं अधिक है।

हालांकि सरकार ने सैक्टर 102 में मेडिकल कॉलेज बनाने की घोषणा भी की हुई है। इसी प्रकार बादशाहपुर में 100 बेड का अस्पताल बनाने की योजना भी सरकार की है, लेकिन ये कब पूरी होंगी नहीं कहा जा सकता। चिकित्सकों की भी कमी स्वास्थ्य सेवाओं में खलती रही हैं। हालांकि ग्रामीण क्षेत्र फर्रुखनगर, हेलीमंडी-पटौदी, सोहना में पीएचसी व यूपीएचसी में मरीजों को ओपीड़ी की बेहतर सुविधाएं मिल रही हैं।

error: Content is protected !!