कांग्रेस सरकार के दौरान 2005, 2010 और 2012 में अध्यापक पर उचाना क्षेत्र में लगे छेड़छाड़ के आरोप लेकिन हर बार किसने बचाया ? – डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला चंडीगढ़, 22 दिसंबर। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने शुक्रवार को जेजेपी प्रवक्ताओं के साथ आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनावों की तैयारियों पर मंथन किया। उन्होंने कहा कि पांच साल के जेजेपी के सफर और सरकार के अब तक के कार्यकाल पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई और गठबंधन सरकार प्रदेश में जो बदलाव लेकर आई है, उन पर फोकस किया गया। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पार्टी प्रवक्ताओं को सरकार द्वारा तमाम वर्गों के हितों में करवाए गए विकास कार्यों के प्रचार-प्रसार के लिए दिशा-निर्देश दिए हैं। वे शुक्रवार को चंडीगढ़ स्थित जेजेपी प्रदेश कार्यालय पर आयोजित जेजेपी प्रवक्ताओं के प्रशिक्षण शिविर के उपरांत पत्रकारों से रूबरू थे। उचाना में छात्राओं से छेड़छाड़ के मामले के सवाल पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि वे विधानसभा सत्र में रखे अपने तथ्यों पर कायम हैं। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सत्र के बाद उन्होंने अब तक इसलिए कोई प्रतिक्रिया नहीं दी क्योंकि वे देखना चाहते थे कि इस मामले पर कांग्रेस और कितना झूठ बोलेगी। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की अच्छे से जांच करवाई जाएगी और आरोपी शिक्षक को सख्त से सख्त सजा दिलाई जाएगी। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने आगे कहा कि साल 2005 में आरोपी अध्यापक उचाना के गीता स्कूल में पढ़ाता था। वहां आरोपी ने ट्यूशन पढ़ने वाली एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ की और परिजनों की शिकायत के बाद अध्यापक को निजी स्कूल से बर्खास्त किया गया। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि साल 2006 में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सरकार के दौरान आरोपी शिक्षक को जेबीटी गेस्ट टीचर भर्ती किया गया जबकि भूपेंद्र हुड्डा उसकी 2008 में भर्ती होने की बात कह रहे हैं। उन्होंने कहा कि दो साल जेबीटी गेस्ट टीचर रहने के उपरांत आरोपी अध्यापक 2008 में हेडमास्टर भर्ती हुआ। उन्होंने कहा कि साल 2010 में भी उचाना में जिला स्तरीय एक जांच कमेटी ने मामले में लीपापोती करके आरोपी अध्यापक को बचाने का काम किया बल्कि उल्टे एक मिडडे मील वर्कर का इस्तीफा करवाया गया। साल 2012 में आरोपी शिक्षक के खिलाफ छेड़छाड़ का दोबारा मामला सामने आया और इसके खिलाफ गांव की सरपंच ने शिक्षा अधिकारी से लेकर शिक्षा मंत्री तक लिखित में शिकायत दी तथा सबसे मुलाकात भी की। उस दौरान जब जांच के लिए अधिकारी आए तो उचाना के एक स्कूल में सबके सामने हथियार दिखाकर उन्हें डराया धमकाया भी गया। इस दौरान आरोपी का तबादला भी किया गया लेकिन मात्र 19 दिनों के बाद ही पास के गांव में उसे दोबारा पोस्ट कर किया यानी कि निरंतर आरोपी पर छेड़छाड़ के आरोप लगते रहे लेकिन कांग्रेस ने उसका बचाव किया। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने यह भी कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा को विधानसभा में दिए अपने बयान “डीडीआर दो साल में नष्ट हो जाती है” पर स्पष्टीकरण देना चाहिए क्योंकि उस समय साल 2012 से 2014 तक गृह विभाग का जिम्मा भूपेंद्र सिंह हुड्डा के पास ही था। उन्होंने कहा कि फिलहाल मामले की जांच के लिए विधानसभा की कमेटी बनी है और सारे तथ्य देकर हम इस पूरे मामले की अच्छे से जांच करवाएंगे। मामले में शामिल रहे सभी गवाहों आदि के बयान दोबारा करवाए जाएंगे। यह पूछे जाने पर कि आरोपी अध्यापक को 2005 से अब तक निरंतर कार्रवाई से बचाए जाने के पीछे किसी राजनेता का हाथ है क्या, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि समय आने पर यह भी सबको पता चल जाएगा। Post navigation गीता भुक्कल और दुष्यंत चौटाला के विवाद सुलझाने को विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने की कमेटी गठित . विंग्स साफ्टवेयर को लेकर जिला स्तर पर सभी राइस मिलर्स एंड डीलर्स को दिया जाएगा प्रशिक्षण – डॉ. सुमिता मिश्रा