चण्डीगढ़, 22 दिसम्बर- हरियाणा विधानसभा में शीतकालीन सत्र के दौरान 15 व 18 दिसम्बर, 2023 को राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, उचाना मण्डी, जींद के तत्कालीन प्रिंसिपल से सम्बन्धित यौन उत्पीड़न मामले पर हुई बहस के तथ्यों का पता लगाने के लिए सदन ने स्कूल शिक्षा मंत्री श्री कंवर पाल की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित करने पर सहमति जताई थी, जिसे हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष श्री ज्ञान चन्द गुप्ता ने गठित कर दिया। हरियाणा विधानसभा सचिवालय द्वारा जारी इस आशय की एक अधिसूचना अनुसार विधायक श्री असीम गोयल, विधायक भारत भूषण बत्तरा तथा विधायक अमरजीत ढांडा इस कमेटी के सदस्य होंगे। कमेटी हरियाणा विधानसभा के अगामी सत्र की पहली बैठक में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। Post navigation बिप्लब देब से मिले नायब सैनी, संगठनात्मक विषयों पर मंथन छेड़छाड़ के आरोपी अध्यापक के मामले में झूठ पर झूठ बोले हैं कांग्रेस नेताओं ने – डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला