27 साईबर ठगों द्वारा लगभग 40 करोड़ रुपयों की ठगी की 11091 शिकायतों का गुरुग्राम पुलिस ने किया खुलासा

गुरुग्राम पुलिस द्वारा काबू किए गए 08 मुख्य आरोपियों सहित कुल 27 साईबर ठगों द्वारा पूरे भारत में लगभग 40 करोड़ रुपयों की ठगी करने के संबंध में की गई कुल 11091 शिकायतों का गुरुग्राम पुलिस ने किया खुलासा।

गुरुग्राम : 18 दिसंबर 2023 – श्री सिद्धांत जैन IPS पुलिस उपायुक्त दक्षिण गुरुग्राम व विपिन अहलावत, सहायक पुलिस आयुक्त साईबर, गुरुग्राम के नेतृत्व में थाना साईबर पश्चिम, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने विभिन्न ठगी की वारदातों का अंजाम देने वाले 08 मुख्य आरोपियों सहित कुल 26 आरोपियों को काबू किया था। इन 08 मुख्य आरोपियों की पहचान मुनेश कुमार, दुर्योधन बैठा, जुबेर खान, करनदीप सिंह, बलविंदर सिंह, हेमंत, सुनील व सुरेन्द्र के रूप में हुई थी।

गुरुग्राम पुलिस द्वारा उपरोक्त आरोपियों के कब्जा से बरामद किए गए मोबाईल फोन्स व सिम कार्ड्स का इंडियन साईबर क्राईम कोर्डिनेट सेंटर (I4C) से डाटा अवलोकन कराने पर ज्ञात हुआ कि आरोपी मुनेश कुमार उक्त पर पूरे भारतवर्ष में लगभग 05 करोड़ 83 लाख रुपए की ठगी के संबंध में 1547 शिकायतें दर्ज हैं। इन शिकायतों पर पूरे भारत में कुल 94 अभियोग अंकित हुए, जिनमें से 04 अभियोग हरियाणा में अंकित है। उपरोक्त आरोपी दुर्योधन पर भी पूरे भारत में लगभग 09 करोड 37 लाख रुपए की ठगी के संबंध में कुल 2809 शिकायतें दर्ज हैं, इन शिकायतों के आधार पर पूरे भारत में 103 अभियोग अंकित किए गए, जिनमें से 07 अभियोग हरियाणा में अंकित हुए। आरोपी जुबेर खांन पर पूरे भारत में लगभग 02 करोड 88 लाख रुपए की ठगी के संबंध में कुल 797 शिकायतें दर्ज हैं, इन शिकायतों के आधार पर पूरे भारत में 42 अभियोग अंकित किए गए, जिनमें से 02 अभियोग हरियाणा में अंकित हुए। आरोपी करनदीप सिंह, पर पूरे भारत में लगभग 06 करोड 98 लाख रुपए की ठगी के संबंध में कुल 1845 शिकायतें दर्ज हैं, इन शिकायतों के आधार पर पूरे भारत में 103 अभियोग अंकित किए गए, जिनमें से 07 अभियोग हरियाणा में अंकित हुए। आरोपी बलविंदर सिंह पर पूरे भारत में लगभग 06 लाख 76 हजार रुपए की ठगी के संबंध में कुल 159 शिकायतें दर्ज हैं, इन शिकायतों के आधार पर पूरे भारत में 07 अभियोग अंकित किए गए, जिनमें से 01अभियोग हरियाणा में अंकित है। आरोपी हेमंत पर पूरे भारत में लगभग 5 करोड 56 लाख रुपए की ठगी के संबंध में कुल 1640 शिकायतें दर्ज हैं, इन शिकायतों के आधार पर पूरे भारत में 75 अभियोग अंकित किए गए, जिनमें से 05 अभियोग हरियाणा में अंकित हुए। आरोपी सुनील पर भी पूरे भारत में लगभग 08 करोड 43 लाख रुपए की ठगी के संबंध में कुल 2291 शिकायतें दर्ज हैं, इन शिकायतों के आधार पर पूरे भारत में 136 अभियोग अंकित किए गए, जिनमें से 03 अभियोग हरियाणा में अंकित हुए व आरोपी सुरेन्द्र पर भी ठगी के मामले मे 03 शिकायत दर्ज है।

गुरुग्राम पुलिस द्वारा की जांच में यह भी सामने आया कि उपरोक्त सभी आरोपी क्रेडिट कार्ड के बिल भरने/ बिजली के बिल भरने/ बैंक KYC अपडेट करने के नाम पर लोगों के पास लिंक भेजकर उनके साथ ठगी करने की वारदातों को अंजाम देते थे।

पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जा से 16 मोबाईल फोन्स व 31 सिमकार्ड्स बरामद किए गए थे।

You May Have Missed

error: Content is protected !!