लार्ड जीसस बना सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागी विद्यालय

लगभग १३५० बच्चों ने की प्रतिभागिता

गुरूग्राम, 11 दिसंबर। विद्यालय स्तर की समूह नृत्य प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 11 तक के बच्चों ने प्रतिभागिता की, जिसमे बाजी मारी सी सी ए स्कूल ने I दूसरे स्थान पर शारदा इंटरनेशनल स्कूल एवं घुँघरू डांस स्कूल रहा, जबकि लायंस पब्लिक स्कूल एवं ले अतुल कटारिया मेमोरियल स्कूल को तीसरा स्थान मिला I मदन साहनी ने कार्यक्रम का सूंदर सञ्चालन किया I मधुसूदन जी , मेघना शर्मा , नज्म कौर , अंजलि श्रीवास्तव ने निष्पक्ष निर्णायक की भूमिका निभाई I

बोधराज सीकरी, अनिल आर्य, गिरिराज ढींगरा , के के गाँधी , डा अशोक दिवाकर , कुलबीर सिंह मलिक, प्रमोद सलूजा, उषा प्रियदर्शी, नीरज श्रीवास्तव , दीपशिखा श्रीवास्तव सहित कई गणमान्य अतिथिगण ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति एवं सारगर्भित सम्बोधन से प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया एवं सुरुचि परिवार को भव्य सार्थक आयोजन के लिए साधुवाद दिया I

विभिन्न प्रतियोगिताओं में सर्वाधिक पुरस्कार अर्जित कर लार्ड जीसस स्कूल ने सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागी विद्यालय का पुरस्कार जीता I सुरिंदर मनचंदा , रविंद्र यादव , राम लाल ग्रोवर , हरींद्र यादव , अनिल श्रीवास्तव का सराहनीय योगदान रहा I

error: Content is protected !!