जन शिक्षा अधिकार मंच कैथल यह सभा जिला सचिवालय कैथल में ही करना चाहता था लेकिन प्रशासन ने इसकी अनुमति नहीं दी और कहीं दूसरे स्थान पर करने को कहा,जन शिक्षा अधिकार मंच ने फिर इस सभा को हनुमान वाटिका कैथल में करने का फैसला किया
जन शिक्षा अधिकार मंच कैथल ने जिला प्रशासन को ज्ञापन नहीं देने का भी फैसला किया था, लेकिन प्रतिनिधिमंडल के साथ बातचीत में जिला उपायुक्त महोदय कैथल ने कहा कि हमें ज्ञापन दो,हम जल्द समाधान करेंगे, इसलिए आज ज्ञापन देने का फैसला किया और प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया

कैथल, 09/12/2023 – जन शिक्षा अधिकार मंच कैथल द्वारा जारी धरना आज 439 वें दिन भी जारी रहा, आज 439 दिन पूरे होने पर हनुमान वाटिका कैथल में एक सभा का आयोजन किया गया,इस सभा की अध्यक्षता जन शिक्षा अधिकार मंच कैथल के संयोजक जयप्रकाश शास्त्री ने की, यह सभा जिला सचिवालय कैथल में की जानी थी जिसके लिए जन शिक्षा अधिकार मंच कैथल ने तैयारियां भी की थी, लेकिन गत 2 दिनों से जिला प्रशासन दबाव बनाए हुए था कि यह सभा जिला सचिवालय में नहीं करने देंगे,इसकी जन शिक्षा अधिकार मंच ने जिम्मेदारी भी लेने को कहा लेकिन जिला उपायुक्त महोदय कैथल इसके लिए तैयार नहीं हुए,इस संबंध में बीते कल दिनांक 08/12/2023 को जिला उपायुक्त महोदय कैथल व पुलिस अधीक्षक महोदया कैथल के साथ जन शिक्षा अधिकार मंच कैथल के प्रतिनिधिमंडल की एक बैठक भी हुई थी,जिला उपायुक्त महोदय कैथल ने प्रदर्शन को टालने को कहा तथा स्थानीय भाजपा कार्यालय पर प्रदर्शन न करने को कहा,इस बात पर जन शिक्षा अधिकार मंच कैथल ने सहमति जताई और भाजपा कार्यालय पर प्रदर्शन नहीं करने का फैसला भी लिया, लेकिन जन शिक्षा अधिकार मंच कैथल यह सभा जिला सचिवालय कैथल में ही करना चाहता था लेकिन प्रशासन ने इसकी अनुमति नहीं दी और कहीं दूसरे स्थान पर करने को कहा,जन शिक्षा अधिकार मंच ने फिर इस सभा को हनुमान वाटिका कैथल में करने का फैसला किया, लेकिन प्रतिनिधिमंडल ने इस मसले को हल करने के लिए उपायुक्त महोदय को कहा, जिला उपायुक्त महोदय कैथल ने इस मसले को जल्द हल करने का आश्वासन प्रतिनिधिमंडल को दिया, लेकिन जन शिक्षा अधिकार मंच कैथल के प्रतिनिधिमंडल ने इसका लिखित में आश्वासन मांगा तथा एफआईआर रद्द करने की कापी भी मांगी, लेकिन उपायुक्त महोदय कैथल ने लिखित में देने से मना किया और फिर कहा कि मुझे 2 सप्ताह का समय चाहिए,हम उच्च अधिकारीयों से बात करेंगे और इस मसले का जल्द समाधान होगा,इस पर प्रतिनिधिमंडल ने आश्वस्त होते हुए आज का प्रदर्शन नहीं करने का फैसला किया और आज हनुमान वाटिका कैथल में एक सभा आयोजित की गई।

सभा को संबोधित करते हुए भीम आर्मी के प्रमुख व आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद रावण ने कहा कि सुरेश द्रविड़ को निराश होने की आवश्यकता नहीं है,हम सुरेश द्रविड़ के साथ खड़े है और इस मसले का जल्द हल होगा, यदि हल नहीं निकला तो जिला सचिवालय कैथल को ताला लगा देंगे और सम्पूर्ण कामकाज ठप्प कर देंगे,इस कार्यक्रम के लिए तिथि व समय निर्धारित करने के लिए जन शिक्षा अधिकार मंच कैथल व सुरेश द्रविड़ को कहा कि आप समय, स्थान तथा डेट निश्चित करके बताना, फिर एक बड़ा कार्यक्रम यहां किया जाएगा,चाहे तो हरियाणा के मुख्यमंत्री का घेराव का निर्णय भी लिया जा सकता है।  चंद्रशेखर आजाद रावण ने सुरेश द्रविड़ को कहा कि राजनीति में आओ, नौकरी छोड़ दो और चुनाव लड़ो, नौकर मालिक नहीं होता भले ही वह बड़ा अधिकारी हो,जहां नीतियां बनाई जाती है सुरेश द्रविड़ को वहां पर होना चाहिए,केसों से डरने की आवश्यकता नहीं है, यदि सच बोलोगे तो केस होंगे ही, केसों से डरने की आवश्यकता नहीं है। यह आंदोलन का हिस्सा है,सभा स्थल पर उप पुलिस अधीक्षक ललित कुमार व उप मंडल अधिकारी नागरिक ने आकर  ज्ञापन लिया,जन शिक्षा अधिकार मंच कैथल के साथियों ने कहा कि उपायुक्त महोदय कैथल ने 14 दिन का समय मांगा है,हम 20 दिन का समय देते है और इस समस्या को 20 दिन में हल किया जाए तथा जिला उपायुक्त महोदय ने अन्य मांगों के संबंध में मुख्यमंत्री के ओएसडी से मिलाने की भी बात कही थी, अन्य मांगों के लिए मुख्यमंत्री के ओएसडी से बात करवाई जाए, उप पुलिस अधीक्षक महोदय तथा उप मंडल अधिकारी नागरिक कैथल ने सभा स्थल पर ज्ञापन लेकर कहा कि हम इन सब मांगों के संबंध में जिला उपायुक्त महोदय कैथल तथा पुलिस अधीक्षक महोदया कैथल को बता देंगे।

जन शिक्षा अधिकार मंच कैथल ने जिला प्रशासन को ज्ञापन नहीं देने का भी फैसला किया था, लेकिन प्रतिनिधिमंडल के साथ बातचीत में जिला उपायुक्त महोदय कैथल ने कहा कि हमें ज्ञापन दो,हम जल्द समाधान करेंगे, इसलिए आज ज्ञापन देने का फैसला किया और प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया, भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष राजेश बाबा लुदाना ने कहा कि जिला प्रशासन सुरेश द्रविड़ पर दर्ज एफआईआर को तुरंत रद्द करे अन्यथा फिर बड़े आंदोलन को झेलने के लिए तैयार रहें,सरदार गुरनाम सिंह चढुनी के बेटे हर्षदीप चढुनी ने कहा कि सरदार गुरनाम सिंह चढुनी को आवश्यक कार्य से उत्तरप्रदेश जाना पड़ गया, इसलिए मुझे यहां पर प्रतिनिधि के तौर पर भेजा है,हम सरकार को चेताना चाहते है कि जिला प्रशासन जन शिक्षा अधिकार मंच की मांगों का समाधान करें अन्यथा भारतीय किसान यूनियन भी जन शिक्षा अधिकार मंच कैथल द्वारा संचालित आंदोलन में शामिल होंगी, किसान मजदूर और कर्मचारी को आज इकट्ठा होने की आवश्यकता है।बामसेफ के पूर्व राज्य अध्यक्ष सतीश मेहरा ने कहा कि हम संविधान को मानने वाले लोग है, भारत के संविधान ने सबको अधिकार दिलाए है,इसकी सुरक्षा करना हम सबका दायित्व है।मौजूदा सरकार संविधान के विरोध में कार्य कर रही है,इसको सहन नहीं किया जाएगा।

पीपुल्स पार्टी आफ इंडिया डेमोक्रेटिक के वरिष्ठ नेता बलबीर प्रजापति ने कहा कि सरकार में बैठे लोग सत्ता के घुमान को त्याग दें,सता तो आती रहती है, लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के नेता श्याम मांडी विश्वकर्मा ने ने कहा कि इस आंदोलन में लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी और पूर्व सांसद राजकुमार सैनी भी साथ है,वें पहले भी समर्थन देने आ चुके है, आने वाले आंदोलन में वे शामिल होंगे।

अम्बाला से पहुंचे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डॉ कपूर सिंह ने कहा कि हम शिक्षक नेता सुरेश द्रविड़ के साथ है, यदि विपक्ष के नेता को भी इस आंदोलन के लिए बुलाना पड़ा तो हम उनको भी बुलाएंगे, चौधरी भूपेन्द्र सिंह हुड्डा और चौधरी जयप्रकाश, रणदीप सिंह सुरजेवाला,पूर्व शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल पहले भी इस आंदोलन का समर्थन कर चुकी है। हम इस आंदोलन में जन शिक्षा अधिकार मंच कैथल के साथ है।

 भारतीय किसान यूनियन की नेता चरणजीत कौर, भारतीय किसान यूनियन धन्ना भगत के प्रदेश अध्यक्ष होशियार सिंह गिल,सुखपाल मोठसरा, बलवंत धनौरी, हर्षदीप चढूनी, रमेश कुतुबपुर, मजदूर संगठन सीटू से सत्यवान ,नरेश रोहेड़ा, सुषमा जडौला ,महिला समिति रामकली, सावित्री, छात्र नेत्री पूर्णिमा व मंजीत, खेत मजदूर यूनियन से कामरेड प्रेम व विक्रम खेड़ी, अमृत लाल व रामफल मलिक ज्ञान विज्ञान समिति, रिटायर्ड कर्मचरी संघ से रमेश हरित, धूप सिंह सिरोही, हरफूल, शिक्षक संगठनों से बलबीर पहलवान, राजेश बेनीवाल, राजीव मलिक, रामपाल शर्मा, शमशेर कालिया,, भूपेंदर, राजबीर पाई, प्रकाश, संचालन जयप्रकाश शास्त्री संयोजक, व सुरेश द्रविड़ ने किया,सर्वकर्मचारी संघ से प्रधान शिव चरण व ओमपाल भाल, रोडवेज से जसबीर सिंह, बिजली से सुरेशपाल ,रामकुमार, स्वराज, चौथा दर्जा से छज्जू राम, मिया सिंह, अन्य मुख्य नेताओ की उपस्थिति पृथी सिंह, पवन शर्मा, रामफल दयोरा, कृष्ण आर्य, रामपाल गुहला, रोशन लाल अश्वनी आहूजा, टिप्पू, दल सिंह, अमरनाथ किठनीया,लछमन , शीशपाल सीवन ,मीणा संगतपुरा, शिवदत्त शर्मा, मदन पहलवान रघुबीर करोडा ईश्वर ढांडा रिटायर्ड आदि, सतबीर गोयत पूर्व संयोजक व आप नेता, मास्टर रिसाल सिंह धनौरी, जयपाल फौजी, बहुजन स्टूडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के रोहतास मेहरा,भीम आर्मी जिला प्रधान राजेश बाबा लुदाना, मनोज बौद्ध, अखिल भारतीय मिशनरी एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम डुमोलिया,युनियननिस्ट मिशन के संयोजक सरदार मनोज सिंह दूहन,धर्मबीर परवाल, जितेन्द्र सिंह,अमित बेलरखां, गुरदेव जांगड़ा, लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के श्याम मांडी विश्वकर्मा, डॉ कर्मबीर टंडन, रामेश्वर किठाना, राजेश सिंहमार, चमार सभा के जिला प्रधान राजपाल, रामचंद्र रंगा, पगड़ी सम्भाल जट्टा के प्रवक्ता मंजित करोड़ा, रामेश्वर आजाद,महंत कृष्ण दास, एडवोकेट जिले सिंह सभरवाल प्रदेश अध्यक्ष मूलनिवासी संघ, हवा सिंह भौरिया, हसला से राजीव मलिक, हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के दल सिंह, भूपेन्द्र सिंह, कृष्ण आर्य क्योड़क, राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के राजेश बैनिवाल, बलबीर सिंह, जसमिंदर चहल, जयप्रकाश मोर, रामफल दयोरा,हजरस के राज्य महासचिव चंद्रमोहन,लाल सिंह धानिया, बामसेफ के जिला अध्यक्ष रामनिवास मुवाल,अमन कुतुबपुर,रोशन लाल पंवार, अनिल बूरा, अशोक वर्मा, कमलकांत वर्मा, प्रदीप टंडन, मीना कुमारी, रणधीर भान,जन शिक्षा अधिकार मंच सीवन के संयोजक अश्विनी आहुजा, रामपाल चीका, इंद्र सिंह धानिया,महाबीर रवि आदि भी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!