कैथल, 08/12/2023 – जन शिक्षा अधिकार मंच कैथल द्वारा जारी धरना आज 438 वें दिन भी जारी रहा, धरने की अध्यक्षता सर्व कर्मचारी संघ के जिला प्रधान शिवचरण ने की, शिवचरण ने कहा कि कि कल सर्व कर्मचारी संघ के सभी साथी प्रदर्शन में बढ़ चढ़ कर भाग लेंगे और यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक जन शिक्षा अधिकार मंच की मांगों का समाधान नहीं हो जाता,हमारा किसी सरकार का विरोध करना ही मकसद नहीं है बल्कि जनहित में नीतियां निर्माण करवाना हमारा मकसद है,हम संविधान का पालन करने वाले लोग है और संविधान में आस्था और विश्वास रखते हैं और इसलिए सरकार से आग्रह करते है कि मौजूदा सरकार संविधान को महत्व दें लेकिन सरकार संविधान का बखान तो कर रही है लेकिन संविधान के अनुसार कार्य नहीं कर रही, जन शिक्षा अधिकार मंच कैथल के संयोजक जयप्रकाश शास्त्री ने कहा कि हमने जन शिक्षा अधिकार मंच द्वारा आयोजित कार्यक्रम में थोड़ा सा बदलाव किया है ,अब शिक्षा के सार्वजनिक ढांचे को बचाने के लिए और उत्पीड़न की कार्यवाहियों को वापिस लेने हेतू जन शिक्षा अधिकार मंच के बैनर तले कल शनिवार 9 दिसंबर को सुबह 10 बजे हनुमान वाटिका में धरना प्रदर्शन हेतु इक्कठे होंगे, हनुमान वाटिका में बाबा साहब अम्बेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस मनाया जाएगा तथा एक सभा का आयोजन भी किया जाएगा,सभा को कर्मचारी संगठनों के नेताओ के अलावा आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद रावण और भारतीय किसान यूनियन चढुनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार गुरनाम सिंह चढुनी नैक्डोर के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक भारती, बामसेफ के केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य डॉ कर्मबीर टंडन, अखिल भारतीय किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष मास्टर बलबीर सिंह, राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के राज्य के वरिष्ठ उपप्रधान बलबीर सिंह,आम आदमी पार्टी के नेता डॉ श्याम लाल तथा कांग्रेस के नेता डॉ कपूर सिंह, मूलनिवासी संघ के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट जिले सिंह सभरवाल, सरदार मनोज सिंह दूहन, विक्रम डुमोलिया भी संबोधित करेंगे , जन शिक्षा अधिकार मंच के संयोजक जयप्रकाश शास्त्री ने कहा कि हमारा आंदोलन शांतिप्रिय रहेगा,कल बड़ी संख्या में दूसरे जिलों से भी भारी संख्या में लोग कैथल पहुंच रहे है। सर्व कर्मचारी संघ के राज्य के उप प्रधान जरनैल सिंह ने कहा कि मौजूदा सरकार कर्मचारियों का उत्पीड़न कर रही है,कल की सभा में एक बड़ा खुलासा किया जाएगा। चौथा दर्जा कर्मचारी संघ के जिला प्रधान छज्जू राम ने कहा कि कल के धरने प्रदर्शन की तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई है, सभी संगठनों के साथी कंधे से कंधा मिलाकर प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए काम कर रहे है, धरना स्थल पर आज हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के जिला प्रधान बिजेंद्र मोर, शारीरिक शिक्षक संघ के जिला प्रधान रमेश चहल, राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पूर्व जिला प्रधान राजेश बैनिवाल, भीम आर्मी के जिला प्रधान राजेश बाबा लुदाना व मनोज बौद्ध, बहुजन स्टूडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के संस्थापक सदस्य रोहतास मेहरा,हरियाणा अनुसूचित जाति राजकीय अध्यापक के इंद्र सिंह, अखिल भारतीय किसान सभा के सचिव बलवंत धनोरी जन शिक्षा अधिकार मंच के प्रैस प्रवक्ता सुरेश द्रविड़, मूलनिवासी संघ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कमलकांत वर्मा, सर्व कर्मचारी संघ के वरिष्ठ नेता ओमपाल भाल, वीरभान हाबड़ी, मामचंद खेड़ी सिम्बल, हजूर सिंह, सतबीर प्यौदा, कलीराम, रामदिया, रमेश, हवा सिंह बूरा,भीम सिंह तितरम, रामेश्वर आदि भी उपस्थित थे। Post navigation लड़कियों के स्कूलों को दोबारा खोला जाए और स्कूल मर्जर की प्रक्रिया को तुरंत रोका जाए यदि सच बोलोगे तो केस होंगे ही, केसों से डरने की आवश्यकता नहीं ……