कैथल, 07/12/2023 – जन शिक्षा अधिकार मंच कैथल द्वारा जारी धरना आज 437 वें दिन भी जारी रहा, धरने की अध्यक्षता सतबीर प्यौदा व सीटू नेता नरेश रोहेड़ा ने संयुक्त रूप से की, दोनों नेताओं ने कहा कि हरियाणा सरकार को चिराग योजना को वापिस ले तथा शिक्षक नेता सुरेश द्रविड़ पर दर्ज एफआईआर को तुरंत रद्द करे।

 लड़कियों के स्कूलों को दोबारा खोला जाए और स्कूल मर्जर की प्रक्रिया को तुरंत रोका जाए।

सीटू नेता नरेश रोहेड़ा ने यह भी कहा कि जिला प्रशासन इस मसले का बातचीत से हल निकाले और सुरेश द्रविड़ पर दर्ज एफआईआर को रद्द करें, भट्ठा मजदूर यूनियन के वरिष्ठ नेता चांदी राम ने भी जन शिक्षा अधिकार मंच की मांगों का समर्थन किया और कहा कि 9 दिसंबर के प्रदर्शन में वे सभी बढ़ चढ़ कर भाग लेंगे।मनरेगा मजदूर यूनियन के नेता राजेश ने कहा कि कैथल पुलिस शिक्षक नेता सुरेश द्रविड़ के खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द करें अन्यथा मनरेगा मजदूर यूनियन भी 9 दिसंबर के प्रदर्शन में बड़े पैमाने पर शामिल होगी। चिराग योजना धरातल पर खरी नहीं है,इसको रद्द करना चाहिए या फिर इसमें सुधार करना चाहिए और गारंटीशुदा योजना बना कर लागू करना चाहिए, सुरेश द्रविड़ की बात सामान्य बात थी,जिसको जानबूझकर तूल दिया जा रहा है,ऐसी बातें पहले भी बोली जाती रही है और सुरेश द्रविड़ पर दर्ज एफआईआर के बाद भी बहुत से लोगों ने बोली है लेकिन सुरेश द्रविड़ को दुर्भावना से शिकार बनाया जा रहा है।

 सतबीर प्यौदा ने कहा कि पुलिस चाहे तो इस एफआईआर को जनहित में रद्द कर सकती है लेकिन मौजूदा सरकार जन भावनाओं की कदर नहीं करना चाहती। जन शिक्षा अधिकार मंच के सहसंयोजक बलबीर सिंह ने कहा कि हम बातचीत के लिए तैयार है लेकिन सरकार के लोग अहंकार के चलते लोगों की समस्यायों को सुनना ही नहीं चाहते, धरने पर आज बलवंत रेतवाल, कलीराम, हजूर सिंह, दुनी तितरम,भीम सिंह,धूप सिंह सिरोही, जयप्रकाश शास्त्री, मामचंद खेड़ी सिम्बल, वीरभान हाबड़ी, मनोज बौद्ध, राजेश बाबा लुदाना, शमशेर कैत आदि भी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!