– नगर निगम गुरूग्राम द्वारा 7 दिन के विशेष स्वच्छता अभियान के दौरान कचरा, मलबा व हॉर्टिकल्चर वेस्ट उठान सहित सफाई व्यवस्था को किया जा रहा है दुरूस्त

– अभियान के तहत 52 टीमें पर्याप्त मैनपावर, मशीनरी व सफाई संसाधनों सहित सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने में जुटी हुई हैं

– अभियान के तहत चार दिन में लगभग 4200 टन कचरे का किया जा चुका है उठान

गुरूग्राम, 5 दिसंबर। नगर निगम गुरूग्राम द्वारा चलाए जा रहे 7 दिवसीय विशेष सफाई अभियान के दौरान विभिन्न क्षेत्रों से कचरा, मलबा व हॉर्टिकल्चर वेस्ट का उठान करने सहित सफाई व्यवस्था को दुरूस्त किया जा रहा है। इसके तहत 52 टीमें पर्याप्त मैनपावर, मशीनरी व सफाई संसाधनों सहित सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने में जुटी हुई हैं।

विशेष स्वच्छता अभियान के चौथे दिन निगम क्षेत्र से लगभग 12 टन कचरे को उठाकर बंधवाड़ी पहुंचाया गया है। अभियान के तहत चार दिन में लगभग 4200 टन कचरे का उठान सुनिश्चित किया गया है तथा अगले 2-3 दिन में सफाई व्यवस्था को पूरी तरह से दुरूस्त कर लिया जाएगा। एक ओर जहां टीमों द्वारा विभिन्न स्थानों व खत्तों से कचरा उठाया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर सीएंडडी वेस्ट तथा हॉर्टिकल्चर वेस्ट का उठान भी सुनिश्चित किया जा रहा है।

मंगलवार को इन स्थानों पर रहा फोकस : विशेष स्वच्छता अभियान के तहत मंगलवार को रेलवे स्टेशन से सैक्टर-4 चौक, सैक्टर-5 थाना रोड़, प्रकाशपुरी चौक से पालम विहार रोड़, हनुमान मंदिर डूंडाहेड़ा से एटलस चौक, उमंग भारद्वाज चौक से बसई चौक, सैक्टर-56 मार्केट, सिलोखरा गांव सहित अन्य क्षेत्रों की सफाई की गई। इसके साथ ही कार्टरपुरी, खांडसा, प्रेमपुरी, वाटिका चौक, सैक्टर-5, सैक्टर-15, आईटीआई के पास, अतुल कटारिया चौक, शनि मंदिर ओल्ड दिल्ली रोड़, रामचौक व डूंडाहेड़ा बॉर्डर स्थित खत्तों से कचरा उठान सुनिश्चित किया गया।

विशेष वाट्सएप हेल्पलाईन नंबर : अभियान के तहत नगर निगम गुरूग्राम द्वारा कचरा संबंधी शिकायतों के लिए वाट्सएप नंबर 7290097521, सीएंडडी अर्थात मलबा संबंधी शिकायतों के लिए वाट्सएप नंबर 7290088127 तथा हॉर्टिकल्चर वेस्ट संबंधी शिकायतों के लिए वाट्सएप नंबर 7290076135 जारी किए हुए है। नागरिक संबंधित नंबरों पर फोटो, लोकेशन व एड्रेस सहित शिकायत भेजें। प्राप्त शिकायतों का समाधान प्राथमिकता व तत्परता से किया जा रहा है।

error: Content is protected !!