हरियाणा सरकार बताए कि 2030 तक की घोषणा किस आधार पर कर रहे है ? क्या एक लोकतंत्र में प्रदेश के मुख्यमंत्री को इतना आगे की योजना बनानी चाहिए ? कैथल, 05/12/2023 – जन शिक्षा अधिकार मंच कैथल द्वारा जारी धरना आज 435 वें दिन भी जारी रहा, धरने की अध्यक्षता रिटायर्ड कर्मचारी नेता व सेवानिवृत्त मुख्याध्यापक रामशरण राविश ने की, उन्होंने धरने पर उपस्थित साथियों को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार 2030 तक हुनरमंद के नाम पर प्रदेश के युवाओं को रोजगार विहिन कर देंगे, मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार बताए कि 2030 तक की घोषणा किस आधार पर कर रहे है क्योंकि प्रदेश की जनता मौजूदा सरकार से बहुत ही ज्यादा नाराज है, प्रदेश के सभी वर्गों की नाराज़गी से मौजूदा सरकार दोबारा आने वाली नहीं है, क्या एक लोकतंत्र में प्रदेश के मुख्यमंत्री को इतना आगे की योजना बनानी चाहिए ? नई शिक्षा नीति 2020 खरी नहीं है और प्रदेश का शिक्षक वर्ग इससे नाराज है, क्या शिक्षकों की नाराज़गी के बावजूद इस नीति को ढोते रहना चाहिए ? हरियाणा का शिक्षा विभाग ठीक प्रकार से एम आई एस पोर्टल को भी रख नहीं पा रहा है, क्या केवल घोषणाओं से शिक्षा व्यवस्था सुधरने वाली है ? हरियाणा सरकार को धरातल की वास्तविकता को समझते हुए योजना बनानी चाहिए। उन्होंने कहा कि 9 दिसंबर का प्रदर्शन ऐतिहासिक होगा जिसमें जनवादी, प्रगतिशील, फुले-अम्बेडकरवादी, कम्युनिस्ट, मानवतावादी, संविधानवादी तथा इंसानियत में विश्वास रखने वाले विभिन्न संगठनों के साथी जिला सचिवालय कैथल पहुंचेंगे। जन शिक्षा अधिकार मंच कैथल के संयोजक जयप्रकाश शास्त्री ने कहा कि हम जिला प्रशासन और हरियाणा सरकार से बातचीत करने को तैयार हैं,शासन और प्रशासन इस मसले का बातचीत से हल निकाले।आज इस अवसर पर वीरभान हाबड़ी ने कहा कि जन शिक्षा अधिकार मंच कैथल द्वारा आंदोलन लगातार जारी रहेगा,हम सरकार से आग्रह करते है कि शिक्षक नेता सुरेश द्रविड़ पर दर्ज एफआईआर को तुरंत रद्द करे। जन शिक्षा अधिकार मंच कैथल के सहसंयोजक बलबीर सिंह ने कहा कि 9 दिसंबर को भारतीय किसान यूनियन के वरिष्ठ नेता सरदार गुरनाम सिंह चढुनी, आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद रावण,नैकडोर के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक भारती, मनोज दूहन, विक्रम डुमोलिया ,आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ श्याम लाल, कांग्रेस के नेता डॉ कपूर सिंह भी धरने को समर्थन देने पहुंचेंगे,अन्य पार्टियों के भी कई बड़े नेता इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। धरने पर आज गोपी राम पेगा, सतबीर प्यौदा, कलीराम, मंगता, रामदिया, रणधीर ढुंढ़वा, बलवंत रेतवाल, बलवंत धनोरी, वीरभान हाबड़ी, मामचंद खेड़ी सिम्बल, बलवंत रेतवाल, सुखपाल मलिक आदि भी उपस्थित थे। हरियाणा अनुसूचित जाति राजकीय अध्यापक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश अध्यक्ष दिनेश निम्बरिया की अध्यक्षता में आज सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल से चंडीगढ़ में मिला तथा सुरेश द्रविड़ पर दर्ज एफआईआर को रद्द करवाने की मांग रखी,उन्होंने इस संबंध में उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। Post navigation पहले चल रहे स्कूलों को माडल संस्कृति स्कूलों का दर्जा तो दे दिया लेकिन अभी तक वहां पर पूरे संसाधन नहीं……. जन शिक्षा अधिकार मंच कैथल द्वारा धरने पर आज बाबा साहब अम्बेडकर जी का महापरिनिर्वाण दिवस मनाया