लेन ड्राइविंग करने वाले 492 वाहनों के मोटर व्हीकल अधिनियम के तहत चालान

लेन ड्राइविंग करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध  चलाया विशेष अभियान

इस तरह के विशेष अभियान यातायात पुलिस द्वारा भविष्य में भी चलाए जाते रहेंगे

फतह सिंह उजाला 

गुरुग्राम 04 दिसंबर ।  विरेंद्र विज पुलिस उपायुक्त यातायात, गुरुग्राम के निर्देशानुसार लेन ड्राइविंग करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध यातायात पुलिस, गुरुग्राम द्वारा विशेष अभियान चलाया गया। गुरुग्राम की यातायात पुलिस द्वारा चलाए गए इस विशेष अभियान के दौरान लेन ड्राइविंग करने वाले वाहन चालकों द्वारा यातायात नियमों की अवहेलना करने पर उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही करते हुए चालान किए गए।

इस विशेष अभियान के दौरान यातायात पुलिस गुरुग्राम की पुलिस टीमों द्वारा लेन ड्राइविंग करने वाले 492 वाहनों/मालिकों के मोटर व्हीकल अधिनियम के तहत चालान किए गए, जिनकी जुर्माना राशि कुल 03 लाख 57 हजार  रुपए है। इस साल नवंबर महीने तक कुल 1357430 चालान किए गए है जिसकी कुल जुर्माना राशि 299582400 रुपए है।

यातायात गुरुग्राम द्वारा समय-समय पर यातायात की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर नियमानुसार कार्यवाही की जाती है और इस तरह के विशेष अभियान यातायात पुलिस, गुरुग्राम द्वारा भविष्य में भी चलाए जाते रहेंगे। अतः आप सभी वाहन चालकों/रोड़ यूज़र्स से गुरुग्राम पुलिस अपील करती है कि आप सदैव यातायात नियमों की पालना करें, जिससे आपको किसी भी तरह के जान माल की हानि ना हो और  यातायात का संचालन सुगम व व्यवस्थित रहे। लेन ड्राइविंग करने से प्रत्येक साल हजारों एक्सीडेंट होते हैं, जिसमें लोगों की जान चली जाती हैं, इन सभी होने वाली दुर्घटनाओं पर भी ऐसे अभियानों को चलाकर अंकुश लगाया जा सकता हैं। यातायात पुलिस सदैव आपकी सेवा और सुरक्षा में तैनात है।