– सोमवार को अभियान के तीसरे दिन लगभग 1100 टन कचरा उठाया गया

– विभिन्न स्थानों से सीएंडडी वेस्ट उठान तथा हॉर्टिकल्चर वेस्ट उठान भी लगातार जारी

– सडक़ों, संवेदनशील स्थानों, ग्रीन बैल्ट तथा खत्तों को अभियान के तहत किया जा रहा है साफ

– निगमायुक्त पीसी मीणा तथा सभी संयुक्त आयुक्त भी अभियान की प्रगति की कर रहे हैं निगरानी

गुरूग्राम, 4 दिसंबर। नगर निगम गुरूग्राम द्वारा 7 दिन में गुरूग्राम की सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने तथा इधर-उधर पड़े कचरे का उठान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे विशेष स्वच्छता अभियान का शहर में प्रभाव दिखाई देने लग गया है। अभियान के तीसरे दिन सोमवार को लगभग 1100 टन कचरा उठान सुनिश्चित किया गया। इन तीन दिनों में लगभग 3000 टन कचरे को उठाया जा चुका है तथा विशेष बात यह है कि अब विभिन्न खत्तों से नियमित कचरा उठान सुनिश्चित किया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त पीसी मीणा द्वारा गत शुक्रवार को अधिकारियों के साथ बैठक करके उन्हें 7 दिवसीय विशेष अभियान चलाकर सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने तथा कचरा उठान सुनिश्चित करने निर्देश दिए गए थे। निगमायुक्त ने स्पष्ट कहा था कि अभियान के तहत कचरा, सीएंडडी वेस्ट तथा हॉर्टिकल्चर वेस्ट का उठान सुनिश्चित किया जाए। निगमायुक्त के निर्देशों की पालना में नगर निगम गुरूग्राम के संयुक्त आयुक्त (स्वच्छ भारत मिशन) डा. नरेश कुमार द्वारा कनिष्ठ अभियंताओं के नेतृत्व में 52 टीमों का गठन किया तथा उन्हें अलग-अलग क्षेत्रों की जिम्मेदारी सौंपी। टीमों ने पूरी क्षमता के साथ पर्याप्त मैनपावर व मशीनरी लेकर अभियान शुरू किया।

नगर निगम गुरूग्राम द्वारा इस दौरान सीएंडडी वेस्ट, कचरा तथा हॉर्टिकल्चर वेस्ट संबंधी शिकायतों के लिए अलग-अलग वाट्सएप हेल्पलाईन नंबर जारी किए गए हैं। इसके तहत कचरा संबंधी शिकायत के लिए वाट्सएप नंबर 7290097521, सीएंडडी अर्थात मलबा संबंधी शिकायत के लिए वाट्सएप नंबर 7290088127 तथा हॉर्टिकल्चर वेस्ट संबंधी शिकायत के लिए वाट्सएप नंबर 7290076135 है।

सोमवार को अभियान के तीसरे दिन विशेष रूप से जोन हॉल, अतुल कटारिया चौक, सुखराली मंदिर के पास, पालम विहार रोड़, सब्जी मंडी, कार्टरपुरी, खांडसा, बसई, प्रेमपुरी, जैन मंदिर के पास, जैकबपुरा आर्यसमाज मंदिर के पास, सब्जी मंडी, सदर बाजार सहित अन्य क्षेत्रों से कचरा उठान सुनिश्चित किया गया तथा सब्जी मंडी व सदर बाजार की अब नियमित सफाई की जा रही है।  टीमों ने महाराणा प्रताप चौक से फव्वारा चौक, कृष्णा चौक से रेजांगला चौक, रेजांगला चौक से ओल्ड दिल्ली रोड़, खांडसा रोड़, ओल्ड व न्यू रेलवे रोड़ सहित अन्य सडक़ों की सफाई भी की गई।

error: Content is protected !!