कहीं 16 तो कहीं 28 वोटों से हुई हार… इन सीटों पर BJP-कांग्रेस में दिखी कांटे की टक्कर

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में महज 16 वोट से कांग्रेस के प्रत्याशी शंकर ध्रुवा चुनाव हार गए. वहीं मध्य प्रदेश के इंदौर-2 विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रमेश मेंदोला ने 1.07 लाख वोटों से जीत हासिल की, जो कि इन चार राज्यों के 638 सीटों पर बड़ी जीत में शामिल रही.

नई दिल्ली, 4 दिसम्बर, 2023 – देश के चार राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं. अब इन चारों राज्यों में सरकार बनाने की कवायद शुरू होगी. एक तरफ जहां तेलंगाना में कांग्रेस ने बड़ी जीत हासिल की तो वहीं भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश में जीत कर अपना दमखम दिखाया. हालांकि इन चारों राज्यों में कई ऐसी सीटें थीं, जहां महज कुछ वोटों के अंतर से हार-जीत हुई तो वहीं कुछ सीटों पर रिकॉर्डतोड़ वोटों से उम्मीदवारों ने जाती हासिल की.

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में महज 16 वोट से कांग्रेस के प्रत्याशी शंकर ध्रुवा चुनाव हार गए. वहीं मध्य प्रदेश के इंदौर-2 विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रमेश मेंदोला ने 1.07 लाख वोटों से जीत हासिल की, जो कि इन चार राज्यों के 638 सीटों पर बड़ी जीत में शामिल रही.

छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी जीत- रायपुर सिटी दक्षिण में भाजपा के उम्मीदवार बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार डॉ. महंत रामसुंदर दास को 67,719 वोटों के अंतर से हराया. बृजमोहन अग्रवाल को 1,09,263 वोट मिले.

छत्तीसगढ़ की सबसे करीबी जीत- कांकेर विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार आशा राम नेताम ने कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी शंकर ध्रुवा को केवल 16 वोटों से चुनाव हरा दिया. आशा राम नेताम को 67,980 वोट मिले.

मध्य प्रदेश की बड़ी जीत- इंदौर-2 विधानसभा सीट पर भाजपा के रमेश मेंदोला ने कांग्रेस पार्टी के चिंटू चौकसे को 1,07,047 वोटों के अंतर से हराया. उन्होंने कुल 1,69,071 वोट मिले.

Previous post

बाहर की पराजय का गुस्सा उतारने के लिए लोकतंत्र के मंदिर को मंच ना बनाएं : शीत सत्र से पहले पीएम मोदी

Next post

अब राजस्थान और छत्तीसगढ़ में OPS का क्या होगा? हरियाणा में भी अकेले ओपीएस से जादू की उम्मीद नहीं !

You May Have Missed

error: Content is protected !!