जवाहर यादव के लिए सराय के समान हो गई ओएसडी की कुर्सी शायद ?
जवाहर यादव योग्य सिद्ध होते तो दोबारा इस्तीफा नहीं स्वीकारती खट्टर सरकार : माईकल सैनी (आप)

गुरुग्राम 23 नवंबर 2023 संकट के समय खट्टर साहब की मदद का प्रतिफल कहें या सीएम साहब की अनुकम्पा कहें जो दो बार मुख्यमंत्री के ओएसडी पद पर नियुक्त किया गया जवाहर यादव को !

तरविंदर सैनी (माईकल सैनी) जिला मीडिया प्रभारी ने बताया कि लोगों में चर्चा तो जवाहर यादव की उपलब्धियों को लेकर भी खूब चल रही है दूसरी बार इस्तीफा लेने-देने वाले खेल की, लोग याद करने का प्रयास करते भी देखे गए कि कहीं कुछ तो किया ही होगा श्री यादव ने वरना ऐसे ही कोई जिम्मेदारी नहीं सौंप दी जाती है ?

माईकल सैनी ने कहा कि कोई लक्की-ड्रा तो खुलता नहीं है और यदि खुलता भी होता तो एक ही व्यक्ति दो बार लक्की होना बड़ी बात है ! खैर…. यह मौजूदा भाजपा सरकार का निजी विषय है के उन्हें सरकार में रखे या संगठन में रखे मगर क्षेत्र की जनता यह तो जानना जरूर चाहती है कि ओएसडी रखकर खट्टर सरकार ने और इस पद पर बैठकर ओएसडी साहब ने जनता का कब कैसे और कितना भला किया, क्षेत्र में कितने उद्योग स्थापित कराए उनमें कितने युवाओं को रोजगार दिलाया ?

बात कोविड महामारी के समय की करें तो राशन न जरूरी दवाएँ और न ही ऑक्सीजन कन्सेस्टर्स बांटते नजर आए , एमसीजी को जमकर लूट रहे थे जब भ्र्ष्ट अधिकारी तब भी इन्हें कुछ बोलते हुए नहीं देखा और गुरुग्राम को कचराग्राम बना दिए जाने पर भी कोई ठोस कार्यवाही करते नजर नहीं आए जब्कि स्थानीय निवासियों को प्रदूषित वातावरण में जीने को मजबूर होना पड़ रहा है !

माईकल सैनी ने बताया कि बदबूदार माहौल में बच्चे बुजुर्ग महिलाएं सब गंभीर बीमारियों से ग्रस्त होकर निजी अस्पतालों में अपने जीवन भर की पूंजी लुटाने को मजबूर हो रहे हैं पूर्व ओएसडी तो कभी सरकारी अस्पताल के निर्माण की आवाज भी उठाते नजर नहीं आए , हजारों लाखों लोगों का आवागमन रहता है दिल्ली जयपुर नेशनल हाईवे पर वहां हर साल होने वाले जलभराव पर भी मौन ही दिखे, यहां तक कि कंडम घोषित हो चुके बस स्टैंड के पुनर्निर्माण बारे किसी से कोई मांग करते भी नहीं देखे गए और ना ही किसी योजना को मूर्तरूप देते देखे गए मगर फिर भी इसी जनता के वोट से विधायक बनने के सपने देख रहे हैं ! खैर… वह सभी का मौलिक अधिकार है मगर अबकी बार जनता भी अपने कीमती वोट को अच्छे से इस्तेमाल करेगी और झूठ व जुमलेबाजी के सहारे चलने वाली सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए ही मतदान करेगी !

माईकल सैनी ने कहा कि इस्तीफा मास्टर हीरो बनने के चक्कर इस्तीफा तो दे आए मगर यह तो बताएं इस्तीफा किसानों के पक्ष में दिया या बार-बार भर्ती कैंसिल होने पर शर्म के कारण या आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के पक्ष में या फिर सफाई कर्मचारियों के हड़ताल की वजह से ताज़ा उपजे हालात पर कुछ नहीं कर पाने के गम के कारण दिया इस्तीफा ?

माईकल सैनी आशंका जताते हुए बताते हैं कि इस्तीफा दिया नहीं लिया गया होगा क्योंकि जवाहर यादव की रुचि न तो सरकारी ओहदे में दिखी और न ही लोकहित के कार्यों में या फिर ओएसडी ऑफिस को सराय समझ लिया होगा इन्होंने शायद इसीलिए लिया गया होगा इस्तीफा ?

error: Content is protected !!