— भाजपा के राष्ट्रीय सचिव धनखड़  ने किया नवलगढ में रैली को संबोधित

— राजस्थान की कांग्रेस सरकार के समय रहा भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण का बोलबाला  -बोले धनखड़

चंडीगढ़, 21 नवंबर। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव  औमप्रकाश धनखड़ ने नवलगढ में आयोजित रैली को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने किसानों और कमेरे वर्ग के हितों के साथ विश्वासघात किया है। कुछ दिनों की बात रह गई है, भाजपा की सरकार बनते ही राजस्थान के किसानों और कमेरे वर्ग को राहत देने का कार्य बड़े स्तर पर किया जाएगा। जिन किसानों की जमीन कांग्रेस की सरकार ने छीन ली थी , उन किसानों को नीति बनाकर मुवावजा दिया जाएगा । गेहूं का एमएसपी 2700 रुपये प्रति क्विंटल दिया जाएगा। यह भाजपा का वादा राजस्थान के किसानों और कमेरे वर्ग  से है। उन्होंने कहा कि भाजपा जो कहती है वह करके दिखाती है। हमने कहा था राम मंदिर बनाएंगे, कश्मीर से धारा 370 हटाएंगे । यह काम मोदी जी की सरकार ने करके दिखाए। गौरतलब है कि नवलगढ़ से पार्टी उम्मीदवार विक्रम जाखल की रैली को देश के गृह मंत्री अमित शाह ने बतौर मुख्य अतिथि संबोधित किया।

श्री धनखड़ ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने  किसानों और कमेरे वर्ग से झूठे वादे कर उनके वोट लिए और सत्ता मिलते ही इन वर्गों के साथ बहुत बड़ा छलावा किया। किसान और कमेरा वर्ग  कांग्रेस को करारा जवाब देने के लिए 25 नवम्बर का बेसब्री से इंतजार कर रहा है ।

राष्ट्रीय सचिव  धनखड़ ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार के समय मे बेरोजगारी बढ़ी,  सरकारी भर्तियों की परीक्षा के पेपर लीक हुए और जमकर भ्रष्टाचार हुआ है। हमने राजस्थान के युवाओं से वादा किया है सरकार बनते ही पेपरलीक की जांच विशेष टीम द्वारा की जाएगी और दोषियों को बख्शा नही जाएगा। राजस्थान के लोग परेशान होकर कांग्रेस से छुटकारा पाना चाहते हैं  । राजस्थान की जनता 25 नवंबर को कमल का बटन दबाकर भाजपा को सेवा करने अवसर देने  जा रही है।   उन्होंने कहा की कांग्रेस ने मतदान से पहले ही अपनी हार मान ली है।

श्री  धनखड़ ने कहा कि  राजस्थान के लोग परिवर्तन का मन बना चुके हैं और भाजपा को सेवा का मौका देना चाहते है। पार्टी कार्यकर्ता मतदाताओं से सीधा संवाद करें और मतदान के लिए प्रेरित करें।  भाजपा बड़े बहुमत से चुनाव जीत रही है।
 श्री धनखड़ ने कहा कि कार्यकर्ता भाजपा की जीत को बड़े अंतर में बदलते हुए मोदी जी को और मजबूत करें। राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए राष्ट्रीय सचिव  धनखड़ ने कहा कि यहां की तानाशाही मानसिकता वाली कांग्रेस सरकार ने किसानों से  कर्ज़ माफी का वादा समय पर पूरा नही किया , यहां तक महिलाओं की सुरक्षा तक नही कर पाई। ऐसी सरकार को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है। धनखड़ ने कहा कि पीएम मोदी के सशक्त व कुशल नेतृत्व में केंद्र में भाजपा की सरकार ने  पिछले साढ़े नौ वर्षों में ऐतिहासिक कार्य करके दिखाए हैं।  विदेशों में आज भारत की साख बुलंदियों पर है।  अब राजस्थान में भी कमल खिलेगा और गौरव के साथ प्रगति का सुनहरी दौर शुरू होगा।

error: Content is protected !!