गुरूग्राम, 17 नवंबर। आज स्वर्गीय बाला साहेब ठाकरे जी की पुण्यतिथि पर गुरुग्राम में एक प्रांतीय बैठक का आयोजन हुवा जिसमे श्री अमित योगी उपाध्यक्ष हरियाणा, श्री मनमोहन श्रीवास्तव सचिव हरियाणा, श्री शिव सिंघल सलाहकार हरियाणा, श्री विक्रांत भारद्वाज महासचिव हरियाणा व गऊ सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अतुल प्रताप चौहान जी की उपस्थिति मे शिव सेना की कार्यकारिणी का विस्तार किया गया जिसमे ऋतुराज अग्रवाल को हरियाणा का युवा अध्यक्ष, कुलदीप राणा को युवा महासचिव, श्रीमती संतोष को भिवानी जिला अध्यक्ष भवानी सेना, श्रीमती रेखा को गुरुग्राम का भवानी सेना का जिलाध्यक्ष, गौतम सैनी गुरुग्राम जिलाध्यक्ष, डॉक्टर संदीप हरियाणा सहसचिव, सोमबीर जींद युवाध्यक्ष, राजकुमार चित्रा जी को मिडिया सलाहकार हरियाणा , सागर मलिक को मिडिया प्रभारी, विवेक आर्य को युवा अध्यक्ष विधानसभा गुरुग्राम, हर्ष मौर्या युवा जिलाध्यक्ष गुरुग्राम, अनिल चौधरी जिलाध्यक्ष सोनीपत, आशीष सोनीपत उपाध्यक्ष, सुनील जिला सचिव गुरुग्राम, राकेश शर्मा वार्ड 15 अध्यक्ष गुरुग्राम व लगभग 200 लोगो शिवसेना की सदस्यता ग्रहण की।

इस मौके पर अमित योगी ने कहा कि देश की केंद्र सरकार राष्ट्र के लिए बेहतरीन कार्य कर रही है किंतु हरियाणा में कही न कही नीति और नियत की कमी नज़र आ रही है। मेवात में गौहत्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है बार बार हिंसा हो रही है कल शाम ही नूह में दलित परिवार की महिलाएं कुवा पूजन के लिए निकली तो उनपर मस्जिद से पत्थरबाजी की गई, उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा जिस तरह कट्टरपंथी ओर अपराधियो के घरों पर बुलडोजर कार्यवाही होती है वैसी कार्यवाही हरियाणा की खट्टर सरकार नही कर पा रही प्रदेश नशे के गर्त में डूबता जा रहा है अपराधियो के हौसले बुलंद है। ऐसे में शिवसेना (शिंदे गुट) हरियाणा में संघठन का विस्तार कर रही है हमारा प्रयास प्रदेश के लोगो को नशे से बचाना ओर उन्हें सुरक्षित माहौल देने का है। इस मौके पर संगठन को मजबूत करने पर चर्चा हुई व बाला साहेब जी को श्रद्धांजलि दी गयी I

error: Content is protected !!