नगर निगम गुरूग्राम द्वारा ऐसे कर्मचारियों की सूची की जा रही तैयार
– राजनीति के अलावा कुछ नहीं है यह बेबुनियादी हड़ताल
– बेबुनियादी हड़ताल के नाम पर कर्मचारियों को बरगलाने के साथ ही आमजन को भी किया जा रहा है परेशान
– हर बार की बैठक में अपनी मांगें बदल रहे यूनियन के प्रतिनिधि

गुरूग्राम, 7 नवम्बर। नगर निगम गुरूग्राम द्वारा विभिन्न एजेंसियों, आरडब्ल्यूए, वरिष्ठ नागरिकों व अन्य गणमान्य नागरिकों के सहयोग से सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने का कार्य किया जा रहा है, लेकिन बेबुनियादी हड़ताल कर रहे सफाई कर्मचारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में अब नगर निगम गुरूग्राम द्वारा उन कर्मचारियों को टर्मिनेट करने का मन बना लिया है, जो सफाई कार्य में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं। ऐसे 13 कर्मचारियों की सूची भी तैयार की जा रही है तथा उन्हें नोटिस दिए जाएंगे।

नगर निगम गुरूग्राम के संयुक्त आयुक्त (स्वच्छ भारत मिशन) डा. नरेश कुमार ने बताया कि मंगलवार को सफाई कर्मचारी यूनियन के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई तथा हर बार की तरह उनकी सभी मांगों के बारे में चर्चा हुई। यूनियन प्रतिनिधियों को हर बार की तरह बताया गया कि उनकी मांगों के बारे में सरकार को अवगत करवाया जा चुका है तथा सरकार के स्तर पर ही निर्णय होना है। यूनियन प्रतिनिधि मीडिया के माध्यम से यह अफवाह भी फैला रहे हैं कि निगम अधिकारी उनके साथ बातचीत नहीं कर रहे हैं, जबकि कई बार यूनियन प्रतिनिधियों के साथ बातचीत हो चुकी है और नगर निगम द्वारा बार-बार कर्मचारियों से अपील की गई है कि वे काम पर वापिस लौट जाएं, लेकिन यूनियन प्रतिनिधि हर बार अपनी मांगें बदल रहे हैं। पहले जहां उनकी मांग थी कि हटाए गए कर्मचारियों को वापिस लिया जाए। इस पर एजेंसियां पुरानी दरों पर उन्हें काम पर रखने को तैयार हैं, लेकिन राजनीति के चलते यूनियन प्रतिनिधि सफाई कर्मचारियों को बरगला रहे हैं तथा आम जन को परेशान कर रहे हैं। अब यूनियन की मांग है कि कर्मचारियों को हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से लिया जाए, जबकि पूर्व में उन्हें जब यह मौका दिया गया था, तो वे इसके लिए भी राजी नहीं हुए थे। इसका साफ मतलब यही निकलता है कि यह हड़ताल केवल कर्मचारियों को बरगलाने के लिए की जा रही है।

संयुक्त आयुक्त ने कहा कि नगर निगम गुरूग्राम द्वारा अतिरिक्त मैनपावर, टै्रक्टर-ट्रॉली व अन्य सफाई संसाधन आरडब्ल्यूए, वरिष्ठ नागरिकों, पूर्व पार्षदों तथा अन्य गणमान्य नागरिकों को उपलब्ध करवाए जा रहे हैं, ताकि वे अपने-अपने क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करवा सकें। सभी संयुक्त आयुक्तों को उनके जोन की इच्छुक आरडब्ल्यूए के साथ बैठक करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से सफाई व्यवस्था को जल्द ही पूरी तरह से दुरूस्त कर लिया जाएगा।

error: Content is protected !!