आठ राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों समीक्षा बैठक में लेंगे भाग
9-10 नवम्बर को राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस आयोजित

चंडीगढ़, 6 नवंबर – हरियाणा के मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल ने कहा कि इन्द्रधनुष ऑडिटोरियम पंचकूला में 9 नवम्बर को आठ राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेशों की आयुर्वेदिक क्षेत्रीय समीक्षा बैठक का भी आयोजन किया जाएगा। बैठक में राष्ट्रीय आयुष मिशन के तहत चल रही योजनाओं, गतिविधियों, कार्यक्रमों हेल्थ वेलनैस केन्द्रों की विस्तार से समीक्षा की जाएगी। इसके अलावा आयुर्वेद विभाग द्वारा 10 नवम्बर तक 8वां राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस मनाया जाएगा।  

मुख्य सचिव आज यहां राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस एवं क्षेत्रीय समीक्षा बैठक की तैयारियांे को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक से उपायुक्त पंचकूला श्री सुशील सारवान, डीसीपी पंचकूला सहित कई अधिकारी ऑनलाईन जुड़े।

मुख्य सचिव ने कहा कि 9 नवम्बर को आयोजित आयुर्वेद क्षेत्रीय समीक्षा बैठक में हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, चण्डीगढ, जम्मू एवं कश्मीर, लद्दाख व दिल्ली के 8 राज्यों के वरिष्ठ अधिकारी एवं केन्द्रीय आयुष मंत्री एवं कई राज्यों के मंत्री, वरिष्ठ अधिकारी भाग लेंगे। बैठक में नेशनल आयुष मिशन को लेकर विस्तार से चर्चा की जाएगी।

मुख्य सचिव ने कहा कि आयुर्वेद के माध्यम से भी नागरिकों को बेहतर इलाज सुलभ करवाने के लिए व्यापक स्तर पर समीक्षा की जाएगी। इसके अलावा इन आठ राज्यों में नेशनल हेल्थ स्कीम के तहत चल रहे आयुर्वेद के कार्यक्रमों, गतिविधियों, आयुष हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर बारे भी विस्तार से चर्चा की जाएगी। उन्होंने बताया कि 10 नवम्बर को आयोजित आयुर्वेद दिवस – आयुर्वेद फॉर वन हेल्थ-थीम रखा गया है। इसके लिए जी 20 में प्रत्येक के लिए आयुर्वेद हर दिन टैग किया गया है। किसान, विद्यार्थियों, व्यावसायिक एवं आम नागरिकों के लिए लगातार 30 दिनों तक आयुर्वेदिक गतिविधियों एवं कार्यक्रमों के माध्यम से बढ़ावा दिया जाएगा।

 बैठक में एसीएस स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग डा. जी अनुपमा, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डा. अमित अग्रवाल, निदेशक आयुष डा. अशंज सिंह, विशेष सचिव डा. आदित्य दहिया सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!