गुरुग्राम : 03 नवंबर 2023 – माह जुलाई-अगस्त, 2023 के दौरान सोहना/नूंह तथा गुरुग्राम में हुए सांप्रदायिक दंगो के दौरान व्हाट्सप अकाउंट से आमजन के बीच दंगे भड़काने, धर्मो में आपसी द्वेष बढाने की नियत से भड़काऊ पोस्ट डालने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ थाना साईबर अपराध दक्षिण, गुरुग्राम में दिनांक 15.08.2023 को धारा 153ए, 295ए, 505(1)(C) IPC के तहत अभियोग अंकित किया गया था। श्री विपिन अहलावत, ACP साईबर अपराध गुरुग्राम के निर्देशन में निरीक्षक शाहिद अहमद, प्रबन्धक पुलिस थाना साईबर दक्षिण, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अभियोग में एक आरोपी को आज दिनांक 03.11.2023 को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान प्रमोद सहरावत निवासी गांव हाजीपुर जिला गुरुग्राम के रूप में हुई। आरोपी से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि दंगों के दौरान इसने एक भड़काऊ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया था। आरोपी द्वारा उपरोक्त अभियोग की वारदात को अंजाम देने में प्रयोग किया गया 01 मोबाईल फोन भी आरोपी के कब्जा से बरामद किया गया है। आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश करके आगामी कार्यवाही की जाएगी। अभियोग अनुसंधानाधीन है। Post navigation जीआरएपी का तीसरा चरण लागू : निर्माण एवं तोडफ़ोड़ गतिविधियों पर लगी रोक सिमकार्ड चोरी करके धोखाधड़ी से नेटबैंकिंग के माध्यम से 08 लाख रुपयों की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार