कब्जा से 02 लाख 72 हजार रुपयों की नगदी बरामद। गुरुग्राम : 03 नवम्बर 2023 – दिनांक 07.10.2023 को एक व्यक्ति ने थाना साईबर अपराध पश्चिम, गुरुग्राम में एक लिखित शिकायत इसके बैंक खाता से 08 लाख रुपए की ठगी करने सम्बन्ध में दी गई। शिकायत की पुष्टी करने उपरांत पुलिस थाना साईबर अपराध पश्चिम, गुरुग्राम मे सम्बंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया। श्री विपिन अहलावत, सहायक पुलिस आयुक्त साईबर अपराध, गुरुग्राम के नेतृत्व में निरीक्षक सवित कुमार, प्रबंधक थाना साईबर अपराध पश्चिम, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने उपरोक्त अभियोग में पुलिस तकनीकी की साहयता से 01 आरोपी को दिनांक 31.10.2023 को पालम विहार, गुरुग्राम से काबू करके अभियोग में शामिल अनुसंधान किया गया। आरोपी की पहचान मोती उर्फ साहिल साहिल रंधावा निवासी गांव किरपाल कॉलोनी (पंजाब ) के रूप में हुई। पुलिस अनुसन्धान में ज्ञात हुआ कि उपरोक्त अभियोग में पीड़ित के बैंक खाता में उसके पिताजी की मृत्यु के उपरांत इन्शयोरैन्स के 09 लाख रुपए आए थे, जिसे उसकी (पीड़ित) दुकान पर ही कार्य करने वाले व्यक्ति द्वारा इसका सिम कार्ड चोरी करके नेटबैंकिंग के माध्यम से पीड़ित के बैंक खाता से पैसे निकल कर ठगी करने की वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस जांच मे यह भी सामने आया है कि आरोपी द्वारा पीड़ित के बैंक खाते से ठगी गई राशि को इसने नेटबैंकिंग के माध्यम से अपने भाई के बैंक खाता में करीब 07 लाख रुपए ट्रांसफर किए थे। आरोपी ने लालच मे आकर ज्यादा पैसे कमाने की नियत से उपरोक्त अभियोग में ठगी की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जा से 02 लाख 72 हजार रुपयों की नगदी बरामद की गई है। अभियोग अनुसंधानाधीन है। Post navigation सोहना/नूंह में हुए साम्प्रदायिक दंगों के दौरान सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने वाला आरोपी काबू प्रदूषण फैलाने वाले कारणों पर निगरानी रखेंगे ड्यूटी मजिस्ट्रेट