अरे भाई कांग्रेस को तो गाली दे लो पर अपना घर तो संभाल लो : हनुमान वर्मा भाजपा रैली के लिए कर रही सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग : हनुमान वर्मा रोडवेज की बसों का रैली में लेकर जाना गलत , ड्राईवर व कन्डेक्टर की एक दिन की दिहाड़ी स्वयं वहन करे भाजपा नेता : हनुमान वर्मा रैली के लिए भाजपा साधन नहीं उपलब्ध करा सकती तो रैली करने की क्या आवश्यकता : हनुमान वर्मा पहले रैली के लिए कर्मचारियों पर दबाब बनाया अब रोडवेज की बसों को रैली में भेजना गलत : हनुमान वर्मा हिसार। बहुत-बहुत बधाई भाजपा हाई कमान को , जो मनोहर लाल को कमान थमाई , सारी फुट निकाल कर सामने आई ये बात कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता हनुमान वर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति में कहीं ।सभी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ओ पी धनखड़ , सुभाष बराला , रामबिलास शर्मा , कृष्णपाल गुर्जर , मुख्यमंत्री का सब से करीबी सांसद संजय भाटिया सब गायब लगता है भाजपा में कोई और ही खिचड़ी पक रही है । अरे भाई कांग्रेस को तो गाली दे लो पर अपना घर तो सम्भालो भाजपा वालों । वर्मा ने कहा ये रैली भाजपा की चुनावी रैली थी पर 10 में से 6 सांसद गायब इस का सीधा सा मतलब है दाल में कुछ काला है । हमें तो लगता है कि पुरी दाल ही काली है । वर्मा ने कहा भाजपा के नेताओं के पास अगर रैली के लिए साधन उपलब्ध कराने के पैसे ही नहीं है तो रैली करने का ये ढोंग क्यों किया । ये भाजपा की रैली कम और सरकारी रैली ज्यादा लग रही थी । गृहमंत्री अमित शाह की रैली में सरकारी बसों का दुरुपयोग । जिन को रैली करनी है वो अपने दम पर रैली करते हैं ना की सरकारी तंत्र का दुरुपयोग करके रैली करते हैं । वर्मा ने कहा कि इस रैली में रोडवेज की बसें भेजी गई है । जो बसें रैली में भेजी गई है उन ड्राईवर व कन्डेक्टर की एक दिन की तनख्वाह मुख्यमंत्री व भाजपा नेता अपनी जेब से भरे । इसका खर्चा आम जनता क्यों भुगते पहले तो भीड़ के लिए सरकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई और अब उनको ढो कर रैली स्थान तक पहुंचाने की जिम्मेदारी रोडवेज की कितनी बड़ी बात है । वर्मा ने कहा मुख्यमंत्री ने जम कर जोर लगाया पर भीड़ नहीं कर पाए । ये रैली एक फ्लोप है भाजपा का । सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग, सरकारी कर्मचारियों का दुरुपयोग पर भीड़ नरादर ये इस बात का परिचायक है कि भाजपा केन्द्र और हरियाणा से जा रही है और कांग्रेस आ रही है । वर्मा ने कहा कि कांग्रेसी नेताओं के जलपान में इतनी भीड़ हो जाती जितनी भाजपा की रैली में । आज एक बात देखने में मिली की बसों के सामने जहां प्लेट पर गन्तव्य लिखा जाता है वहां वेलकम लिख रखा था । ये वेलकम रैली में जाने के लिए लिखा गया या भीड़ ना होने के लिए लिखा गया । Post navigation नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी के जोरदार स्वागत की तैयारियों लिए निकाय मंत्री ने कार्यकर्ताओं की ली बैठक छत्तीसगढ़ में कांग्रेस विजयी होकर स्पष्ट बहुमत से बनाएगी सरकार : लाल बहादुर खोवाल