शनिवार को पहुंचेगे हिसार

हिसार,3 नवम्बर।शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने आज  हिसार विधानसभा व भाजपा पार्षदो की एक महत्वपूर्ण बैठक पीडब्लूडी रेस्ट हाउस में ली। बैठक का आयोजन कल 4 नवम्बर को नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी के भव्य स्वागत  की तैयारियों को लेकर की गई।बैठक में जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेंद्र वीर चक्र व मेयर गौतम सरदाना विशेष रूप से उपस्थित रहे। मंच संचालन राम चन्द्र गुप्ता ने किया।बैठक को संबोधित करते हुए निकाय मंत्री ने कहा कि नायब सिंह सैनी प्रदेश अध्यक्ष के रूप में पहली बार हिसार आ रहे हैं। वे शनिवार को दोपहर बाद हिसार पहुँचेगें इस नाते उनका जोरदार स्वागत किया जाना चाहिए।बैठक में डॉ गुप्ता ने स्वागत की तैयारियों को लेकर पार्षदो व कार्यकर्ताओं को जिम्मेवारियां सौंपी। उन्होंने कार्यकर्ताओ से विचार विमर्श कर नगर में स्वागत के लिए पांच बिंदु तय किए , जिनमे पहला जिंदल चौक पर उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। दूसरा डाबड़ा चौक, तीसरा परिजात चौक चौथा नागोरी गेट पांचवा तिलक बाजार का गेट।  उसके बाद वे जिला कार्यलय में पहुंचेगें।

कार्यकर्ता इन  स्थानों पर भारी संख्या में एकत्रित होकर उनका स्वागत करेंगे। डॉ. गुप्ता ने बताया की सैंकड़ो की संख्या में युवा कार्यकर्ता मोटरसाइकलों पर प्रथम बिंदु पर पहुंच कर  उनका स्वागत करते हुए काफिले के रूप में उनके साथ चल कर जिला कार्यलय तक पहुंचेगें।उन्होंने कार्यकर्ताओ को आह्वान करते हुए कहा कि सभी पन्ना प्रमुख कार्यकर्ता से लेकर विधान सभा  क्षेत्र के सभी कार्यकर्ताओ को कार्यक्रम में आमंत्रित करें ।उन्होंने कहा कि कार्यक्रम बहुत ही भव्य होगा। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष  कैप्टन  भूपेंद्र वीर चक्र व मेयर गौतम सरदाना ने भी कार्यकर्ताओ को संबोधित किया।जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेंद्र वीर चक्र, मेयर गौतम सरदाना, डिप्टी सीनियर  मेयर अनिल सैनी, सुरेश गोयल धूपवाला राम चन्द्र गुप्ता,प्रवीण जैन,  प्रवीण पोपली,  सुनील वर्मा, महाबीर जांगड़ा, नरेश कौशिक,  विकास  जैन सुशील बुडाकिया,  संजीव रेवड़ी, राज कुमार इंदौरा, राजीव आईटीआई, प्रोमिला पुनिया, रंजीव राजपाल, प्रीतम सैनी,संकर गोस्वामि, कैप्टन नरेंद्र शर्मा, पार्षद प्रवीण केडिया, पार्षद उम्मेद खन्ना, रतन सैनी, सुमन यादव

न्ज्जन शर्मा,केपी गुप्ता, ओम प्रकाश दुग्गल,  घनश्याम गोयल पार्षद राजू दर्जी,पार्षद प्रतिनिधि पंकज दिवान, वैभव बिदानी, सुरेश एलआईसी, सज्जन शर्मा, सुरेन्द्र सैनी खेडा वाले, ईश्वर सैनी नाटा

error: Content is protected !!