चंडीगढ़ 31 अक्टूबर-हरियाणा के मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल ने सभी प्रशासनिक सचिवों से मंत्रिमंडल द्वारा जारी हिदायतों अनुसार ज्ञापनो की हिंदी और अंग्रेजी दोनों में प्रतियां मंत्रिपरिषद के विचारार्थ प्रस्तुत करने का आग्रह किया है। मुख्य सचिव द्वारा जारी पत्र में कहा गया है, ” प्रायः यह देखा गया है कि प्रशासकीय विभागों द्वारा मंत्रिपरिषद के विचार के लिए ज्ञापन प्रस्तुत करते समय, इस संबंध में सरकार द्वारा जारी हिदायतों का सख्ती से पालन नहीं किया जा रहा है और प्रशासकीय विभागों द्वारा मंत्रिपरिषद के विचार के लिए ज्ञापन केवल अंग्रेजी भाषा में तैयार करके प्रस्तुत किए गए हैं और हिंदी भाषा के लिए छूट ली जा रही है। प्रशासनिक सचिवों को यह सुनिश्चित करने का अनुरोध किया जाता है कि भविष्य में। मंत्रीपरिषद के विचार के लिए ज्ञापन अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में तैयार करके प्रस्तुत किए जाएं। पत्र में इन निर्देशों के महत्व के मद्देनजर इनकी कड़ाई से पालन करने की आवश्यकता पर बल दिया गया है। Post navigation हरियाणा विधान सभा स्पोर्ट्स मीट संपन्न हरियाणा दिवस : हरियाणा का अलग हाईकोर्ट स्थापित किया जाए- चौधरी संतोख सिंह