‘स्पीकर-11’ और ‘डिप्टी स्पीकर-11’ के बीच हुआ क्रिकेट मुकाबला, ‘डिप्टी स्पीकर-11’ ने जीती ट्रॉफी।
संवैधानिक दायित्व निभाने के साथ-साथ खेलों को बढ़ावा देने की पहल सराहनीय : राज्यपाल
अनेक उपलब्धियों से भरी रही हरियाणा विधान सभा स्पोर्ट्स मीट 2023 : ज्ञान चंद गुप्ता

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक

चंडीगढ़, 31 अक्तूबर : हरियाणा विधान सभा स्पोर्ट्स क्लब की ओर से आयोजित प्रथम स्पोर्ट्स मीट मंगलवार को पारितोषिक वितरण समारोह के साथ संपन्न हो गई। मीट के अंतिम दिन विस अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता की कप्तानी वाली ‘स्पीकर-11’ और विस उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा की कप्तानी वाली ‘डिप्टी स्पीकर-11’ के बीच हुआ क्रिकेट मुकाबला रोमांचक रहा। यह मुकाबला ‘डिप्टी स्पीकर-11’ ने 13 रन से जीत लिया। 26 अक्तूबर से शुरू हुई इस स्पोर्ट्स मीट में वॉलीबॉल, बैडमिंटन, क्रिकेट, लंबी कूद, स्लो साइकिलिंग, 100 मीटर की दौड़, रस्साकशी, मटका दौड़, लेमन रेस आदि मुकाबलों को शामिल किया गया।
इस अवसर पर आयोजित समापन समारोह में प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय मुख्य अतिथि रहे। विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित इस समारोह में विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा, उपाध्यक्ष रणवीर सिंह गंगवा समेत अनेक विधायक व अधिकारी शामिल रहे।

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता और विधायकों ने संवैधानिक दायित्व निभाने के साथ-साथ खेलों को बढ़ावा देने के लिए इस प्रकार की जो पहल की है वह काफी सराहनीय है। उन्होंने कहा कि खेल हमारे जीवन का अहम अंग बन गए हैं। इनसे न केवल हमारा मन और शरीर स्वस्थ रहता है ये हमारे अंदर स्फूर्ति, ताजगी, आपसी सद्भाव, भाईचारा, एकजुटता, अनुशासन व टीम भावना उत्पन करते हैं। शिक्षा के साथ-साथ खेल अब ऐसा माध्यम बन गया है, जिससे खिलाड़ी न केवल अपना, अपने परिवार का बल्कि देश-प्रदेश व राष्ट्र का भी गौरव बढ़ा सकता है। इसके लिए उन्होंने विश्व विख्यात खिलाड़ी नीरज चौपड़ा, सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी, विराट कोहली, मिल्खा सिंह, सायना नेहवाल, पीटी उषा, सानिया मिर्जा, मिताली राज, पीवी सिंधु आदि के उदाहरण भी दिए।

विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि हरियाणा विधान सभा स्पोर्ट्स मीट 2023 अनेक उपलब्धियों से भरी रही है। इससे विधान सभा के अधिकारीगण के बीच आपसी सौहार्द और परस्पर प्रेम की भावना विकसित हुई है। उन्होंने कहा कि इन खेलों में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से लेकर प्रथम श्रेणी के अधिकारी तक खेल भावना के साथ खेले हैं। उन्होंने कहा कि खेलों का असली उद्देश्य भी यही है कि हम सब प्रकार की ऊंच-नीच की भावना का त्याग कर समता का भाव विकसित करें।
विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा ने कहा कि विस अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने इस प्रकार का आयोजन कर बहुत ही सराहनीय कार्य किया है। किसी भी प्रदेश की प्रगति को उसकी खेल उपलब्धियों के आधार पर आंका जा सकता है। उन्होंने कहा कि वे स्वयं खिलाड़ी रहे हैं और इस प्रकार के प्रयासों का हमेशा समर्थन करते रहे हैं।

विधान सभा उपाध्यक्ष रणवीर गंगवा ने कहा कि खेल हमें असली शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक खुराक प्रदान करते हैं। यह तनाव मुक्ति का सबसे सशक्त माध्यम है। इससे पूर्व विधान सभा सचिव राजेंद्र नांदल ने सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया। इस दौरान राज्यपाल और विधान सभा अध्यक्ष ने विभिन्न प्रतिस्पर्थाओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय आने वाले खिलाड़ियों को ट्राफी व पदक देकर सम्मानित किया। बेस्ट एथलीट का अवार्ड पुरुष वर्ग में ओएसडी डॉ. सतीश कुमार और महिला वर्ग में महक को दिया गया।

ये खिलाड़ी रहे। ‘स्पीकर-11’ और ‘डिप्टी स्पीकर-11’ टीम में
‘स्पीकर-11’ टीम में विस अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता, विधायक भव्य बिश्नोई, शीशपाल सिंह, मोहन लाल बड़ौली, संजय सिंह, जगबीर सिंह मलिक, डॉ. सतीश कुमार, गौरव गोयल, दिनेश कौशिक, राहुल देव, सोमवीर, संजय ग्रेवाल शामिल रहे। वहीं ‘डिप्टी स्पीकर-11’ में विस उपाध्यक्ष रणवीर गंगवा, चिरंजीव राव, राजेश नागर, अमरजीत ढांडा, आफताब अहमद, विधान सभा के कर्मचारी सिकंदर, संदीप शर्मा, मनप्रीत, संदीप, जसवंत यादव, राजीव शामिल रहे।

error: Content is protected !!