आरोपी के  कब्जा से 01 लाख 05 हजार की नगदी बरामद  
लीथियम ट्रेडिंग करके अच्छा मुनाफा कमाने का प्रलोभन दिया
आरोपी की पहचान उमाशंकर विश्वकर्मा निवासी होशंगाबाद (मध्य-प्रदेश) के रूप में हुई

फतह सिंह उजाला                                       

गुरुग्राम  29 अक्टूबर । बीती 22. नवंबर.2022 को एक व्यक्ति ने पुलिस थाना साईबर अपराध पश्चिम गुरुग्राम में एक लिखित शिकायत लीथिएम ट्रेडिंग में मुनाफा कमाने के नाम पर इससे 01 करोड़ 02 लाख 32 हजार रुपए इन्वेस्ट करवाकर ठगी करने के संबध में दी गई। इस शिकायत की पुष्टि करने उपरान्त पुलिस थाना साईबर अपराध पश्चिम, गुरुग्राम में संबंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया।

 विपिन अहलावत, सहायक पुलिस आयुक्त साईबर, गुरुग्राम के नेतृत्व मे निरीक्षक सवित कुमार, प्रबन्धक पुलिस थाना साईबर अपराध पश्चिम, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए पुलिस तकनीकी की सहायता से उपरोक्त अभियोग की वारदात को अंजाम देने में शामिल 01 आरोपी को शनिवार को मध्य-प्रदेश से काबू करके अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। आरोपी की पहचान उमाशंकर विश्वकर्मा निवासी होशंगाबाद (मध्य-प्रदेश) के रूप में हुई। आरोपी से पुलिस पूछताछ से ज्ञात हुआ कि पीड़ित से ठगी गई राशि मे से इसके बैंक खाता मे 02 लाख 32 हजार रुपए आए थे, इसके बैंक खाते को इसका एक अन्य साथी ऑपरेट कर रहा था। जिसके लिए इसको 50 हजार रुपए कमीशन के तौर पर दिए थे।

उपरोक्त अभियोग मे 02 आरोपियों मोहम्मद माज व सईद मुजमिल को पालम विहार, गुरुग्राम व बंगलौर से पहले ही गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है।

 पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जा से 01 लाख 05 हजार रुपए की नगदी बरामद की गई। आगामी कार्यवाही के लिए आरोपी को  अदालत के में  पेश किया जाएगा। 

error: Content is protected !!