*पर्ची-खर्ची नहीं तो व्हाइट कॉलर नोकरियाँ तीन जातियों के संघियों को ही क्यों मिली ? *सीएम की अधिकांश योजनाएं अनफीजेबल करार तो अमल किन घोषणाओं पर ? *मनोहर सरकार की सरप्रस्ति में ही प्रदेश बना भृष्टाचारियों माफियाओं का अड्डा, *खामियां छिपाने को ही सीएम ने भत्तों में इजाफे कर कर्ज बढ़ाया प्रदेश पर ? *सजे सँवरे बुजुर्ग सीएम की रंगीनियत का हर्जा भुगत रहा प्रदेश ? माईकल सैनी (आप) गुरुग्राम 27 अक्टूबर 2023 – माईकल सैनी आम आदमी पार्टी जिला मीडिया प्रभारी ने बताया कि हरियाणा में भाजपा की निज खट्टर सरकार लगभग हर क्षेत्र में विफल रही है तथा सत्ता समाप्ति के अंतिम वर्ष में प्रवेश करते ही बुझते दिए की अंतिम तेज लो कि तरह अधिक प्रकास देने का प्रयास करती नजर आ रही है जब्कि सत्य का आभास उसे भी हो गया है जिस कारण खट्टर सरकार बला की तेजी दिखा रहे हैं और चाहते हैं कि उनके इस कार्यकाल में ही सभी योजनाए पूर्ण हो जाएं परन्तु हास्यास्पद बात यह है कि स्वम् मुख्यमंत्री को भी ज्ञात नहीं कि उन्होंने कितनी घोषणाएं की हैं परन्तु वास्तविकता यह है कि उनकी अधिकांश योजनाओं को उनके ही अधिकारी अनफीजेबल घोषित कर खारिज कर चुके हैं ! माईकल सैनी कहते हैं कि सबका साथ सबका विकास करने की बात करने वाले सीएम खट्टर भलीभांति जानते हैं कि बजट का अभाव तमाम परियोजनाओं के आड़े आ रहा है , 45 % योजनाओं पर कार्य आरंभ कर अधर में लटकी हुई हैं 30% के शिलान्यास तक ही रही हैं , 18% कार्य 75फीसदी ही हुए हैं बाकि बची सात प्रतिशत कार्य पूरा होने में भी 6-8 महीनों के समय लगना तय लग रहा है मगर आदतन घोषणाएं करने के आदि हो चुके मुख्यमंत्री खट्टर राजपाठ छीन जाने के भय से शायद तीव्र गति दर्शा रहे हैं , अब सवाल यह खड़ा होता है कि इन सभी योजनाओं को मूर्तरूप देने वास्ते आवश्यक धन की व्यवस्था कैसे हो पाएगी जब्कि सर्वविदित हैं कि प्रदेश पर कर्ज का मर्ज बढ़ता ही जा रहा है ज्यों ज्यों दवा कर रहे सीएम खट्टर, तो क्या योजनाएं पूरी कर पाएंगे ? सैनी ने कहा कि सजे सँवरे बुजुर्ग राजा के अरमानों को पूरा करने के लिए नित नए कर और कर्ज का बोझ ढो रही है हरियाणा प्रदेश की जनता ! सूबे के मुखिया की कुनीतियों के चलते प्रदेश का जो अहित हुआ है खट्टर सरकार में और लोगों को जो तकलीफें झेलनी पड़ी हैं उनपर शायद पर्दा डालने या अपनी छवि सुधारने के लिए ऐसे तमाम भत्ते बढ़ाने की घोषणाएं कर रहे हैं सीएम खट्टर जिनपर खरा उतर पाने में भी अधिकतम संदेह ही जताया जा सकता है पूर्व की जुमलेबाजी को देखें तो ! खैर… प्रदेश के इतिहास में सर्वाधिक गुमराह लोगों की सरकार सिद्ध हुई मौजूदा खट्टर सरकार क्योंकि जिस प्रदेश का युवा बेरोजगारी का दंश झेल रहा है , पेपर लीक तो कभी परीक्षा रद्द होने व भृस्टाचार के कारण नोकरियों से वंचित हुआ घूम रहा है खट्टर सरकार के नो साल के शासन काल में तथा प्रदेश की जनता फटेहाल हो मजदूर, किसान, महिलाएं सड़कों पर हो और सभी विभागों के कर्मचारी दुखी उस राज्य का मुखिया अपनी पीठ थपथपाता घूम रहा हो घोषणावीर बनकर तो उनके जैसा गुमराह कौन होगा जिन्हें सुध नहीं किसी की सिवाय अपनी ऐशपरस्ती के । माईकल सैनी कहते हैं कि इतिहास की सबसे भृस्टाचारी सरकार है जिसकी सरप्रस्ति में ही प्रदेश भृष्टाचारियों, नशा कारोबारियों, माफियाओं का अड्डा बन चुका है , अन्यथा ईमानदारी का दम भरने वाली खट्टर सरकार बताए कि पर्ची-खर्ची नहीं तो व्हाइट कॉलर नोकरियाँ तीन जातियों के संघियों को ही क्यों मिली ? Post navigation विधानसभा चुनाव में महिलाएं करें अधिक से अधिक मतदान : पर्ल चौधरी पत्र में लिखा आगरा-यमुना एक्सप्रेस-वे के पुल के नीचे 20 लाख गोल्ड लेकर पहुँचे