रेडक्रॉस का सिद्धांत है स्वास्थ्य, सेवा और मित्रता’ : डॉ. राजीव कुमार , कुलसचिव, गुरुग्राम यूनिवर्सिटी जिस देश का युवा जागृत एवं शक्तिशाली होगा वह देश तरक्की करेगा : सुषमा गुप्ता,वाईस चेयरपर्सन, हरियाणा राज्य शाखा गुरुग्राम – बुधवार 25 अक्टूबर को गुरुग्राम यूनिवर्सिटी में कुलपति प्रो. दिनेश कुमार के मार्गदर्शन में पांच दिवसीय जिला युवा रेड क्रॉस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में जिले के 20 कॉलेज से लगभग 150 विद्यार्थी व यूथ रेड क्रॉस काउंसलर ने भाग लिया । शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि, भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ की वाईस चेयरपर्सन सुषमा गुप्ता, कार्यक्रम अध्यक्ष कुलसचिव डॉ. राजीव कुमार सिंह, डीन अकादमी अफेयर्स प्रो. सुभाष कुंडू, विशिष्ठ अतिथि, गुरुग्राम रेड क्रॉस के सचिव विकास कुमार ने दीप प्रज्जवलित कर किया । कैंप समन्वयक ईशान कौशिक एवं नीलम वशिष्ठ ने प्रतिभागियों को इस प्रशिक्षण शिविर की रूपरेखा से अवगत कराया तथा युवाओं से अपील करते हुए कहा कि पांच दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान शिविर में दी गई शिक्षा पर अमल करते हुए एक सभ्य नागरिक बनकर देश निर्माण में सहयोग करें । इस मौके पर गुरुग्राम विवि. के कुलसचिव डॉ. राजीव कुमार सिंह ने प्रतिभागियों को रक्तदान के प्रति जागरूक किया । वही दूसरी और मुख्य अतिथि सुषमा गुप्ता ने मानवता के गुणों पर विस्तृत चर्चा करते हुए बताया कि किसी भी देश का भविष्य युवाओं के हाथों में होता है जिस देश का युवा जागृत एवं शक्तिशाली होगा वह देश तरक्की करेगा । डीन अकादमी अफेयर्स प्रो. सुभाष कुंडू ने रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा समाज निर्माण हेतु किया जा रहे कार्यों की सराहना की । विशिष्ठ अतिथि, गुरुग्राम रेड क्रॉस के सचिव विकास कुमार ने रेडक्रॉस की गतिविधियों, इतिहास के बारे में सभी को जानकारी दी । इस मौके पर आपदा प्रबंधन चीफ वार्डन डॉ. एमपी सिंह, दर्शन भाटिया, विक्रम भटनागर प्राथमिक चिकित्सा लैक्चरार ने युवाओं का अलग-अलग विषयों द्वारा मार्गदर्शन किया एवं रेडक्रॉस टीम से अतुल कुमार पराशर, श्यामा राजपूत, रजनी कटारिया, कविता सरकार, सुषमा, अजय तथा गुरुग्राम यूनिवर्सिटी की टीम व युवाओं ने अहम भूमिका निभाई । Post navigation “विस्फोटक ‘कारबंदी घोटाले’ मामले में गुड़गांव पुलिस कमिश्नर कार्यालय को भी समन जारी भारतीय पर्व हमारी संस्कृति और संस्कारों को अगली पीढ़ी तक पहुँचाने का श्रेष्ठ माध्यम: डीसी