भाजपा सरकार को राजकीय ब्यायज कालेज रेवाडी को सैक्टर 4 स्थित कन्या विद्यालय के भवन में स्थानातंरित करने में आपत्ति क्या है? विद्रोही भाजपा सरकार के कुछ प्रभावी नेता व अफसर सैक्टर 4 के कन्या विद्यालय की 200 करोड़ रूपये की सम्पत्ति को हडपने की कोई नई तिकडम भिड़ा रहे है? विद्रोही 24 अक्टूबर 2023 – स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष एवं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता वेदप्रकाश विद्रोही ने मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर से सार्वजनिक अपील की कि वे दो टूक शब्दों में बताये कि रेवाडी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल के चार कमरों में चल रहे ब्यायज कालेज को सैक्टर 4 में खाली पड़े कन्या माध्यमिक स्कूल भवन में स्थानातंरित करेंगे या नही? वहीं विद्रोही ने पूछा कि भाजपा सरकार को राजकीय ब्यायज कालेज रेवाडी को सैक्टर 4 स्थित कन्या विद्यालय के भवन में स्थानातंरित करने में आपत्ति क्या है? सैनिक स्कूल का गोठडा पाली में अपना सैनिक भवन बनने के बाद सैक्टर 4 स्थित राजकीय वरिष्ठ कन्या माध्यमिक विद्यालय का भवन खाली होने पर भी न तो इसे कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय को सौंपा जा रहा है और न ही इस भवन में चार कमरो में घिसट कर चल रहे राजकीय ब्यायज कालेज को देने की भाजपा सरकार की मंशा है। विद्रोही ने सवाल किया कि सैक्टर 4 के कन्या स्कूल भवन को आखिर भाजपा सरकार किसे देना चाहती है? इस संदर्भ में सरकार की मंशा क्या है? सैनिक स्कूल द्वारा इस भवन को खाली करने के तुरन्त बाद भाजपा सरकार ने गुपचुप रूप से इस स्कूल भवन को एक निजी संस्था को दिया था, लेकिन नागरिकों के व्यापक विरोध के चलते 200 करोड़ रूपये की सम्पत्ति वाले इस सरकारी भवन को एक एनजीओ को सौंपने की साजिश कामयाब नही हो सकी। क्या भाजपा सरकार के कुछ प्रभावी नेता व अफसर सैक्टर 4 के कन्या विद्यालय की 200 करोड़ रूपये की सम्पत्ति को हडपने की कोई नई तिकडम भिड़ा रहे है? मुख्यमंत्री नागरिकों, छात्रों की मांग पर भी खाली पड़े इस भवन को ब्यायज कालेज को स्थानातंरित करने मेें क्यों के हिचक रहे है? विद्रोही ने अहीरवाल के लोगों से आग्रह किया कि वे एकजुट होकर राजकीय ब्यायज कालेज को सैक्टर 4 स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में स्थानातंरित करने के लिए भाजपा सांसदों, विधायकों पर दबाव बनाये। Post navigation माजरा एम्स शिलान्यास में इतनी लम्बी देरी छोटी, औच्छी व गंदी राजनीति की पराकाष्ठा : विद्रोही हरियाणा में सत्ता बल पर मीडिया में भाजपा का जोर है, जमीन पर लोगों के आशीर्वाद से कांग्रेस की लहर : विद्रोही