– निगमायुक्त पीसी मीणा ने आरडब्ल्यूए व रिहायशी सोसायटी प्रबंधन से डाटा सुधार कार्य में सहयोग की अपील भी की
– प्रॉपर्टी मालिक एनडीसी पोर्टल पर अपने प्रॉपर्टी टैक्स डाटा को स्व-प्रमाणित करके सरकार द्वारा दी जा रही ब्याज माफी तथा 15 प्रतिशत छूट का उठाएं लाभ

गुरूग्राम, 23 अक्तुबर। नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त पीसी मीणा ने अपने कार्यालय में आयोजित बैठक में प्रॉपर्टी टैक्स शाखा के अधिकारियों से कहा कि वे प्रॉपर्टी टैक्स डाटा सुधार कार्य में तेजी लाएं, ताकि प्रॉपर्टी मालिक सरकार द्वारा दी जा रही ब्याज माफी व छूट योजना का लाभ उठा सकें।

उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा एनडीसी पोर्टल पर अपने प्रॉपर्टी डाटा को स्व-प्रमाणित करके संपूर्ण बकाया टैक्स का भुगतान करने वाले प्रॉपर्टी मालिकों को ब्याज राशि में 100 प्रतिशत एकमुश्त छूट तथा शेष बकाया राशि पर 15 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। यह योजना केवल 31 दिसंबर 2023 तक ही लागू है। जिन प्रॉपर्टी मालिकों ने अभी तक अपना प्रॉपर्टी टैक्स जमा नहीं करवाया है, वे एनडीसी पोर्टल पर अपने प्रॉपर्टी डाटा को स्व-प्रमाणित करें तथा टैक्स का भुगतान करके ब्याज माफी एवं छूट का लाभ उठाएं।

निगमायुक्त ने आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों व रिहायशी सोसयटियों के प्रबंधकों से भी अपील करते हुए कहा कि उनके यहां प्रॉपर्टी टैक्स असेसमैंट नोटिस का वितरण करने वाले कर्मचारियों को अपना पूर्ण सहयोग दें। साथ ही प्रॉपर्टी मालिक भी उन्हें अपना सही मोबाइल नंबर, वाट्सएप नंबर तथा ईमेल आईडी उपलब्ध करवाएं, ताकि प्रॉपर्टी टैक्स डाटा दुरूस्त हो सके।

बैठक में संयुक्त आयुक्त डा. नरेश कुमार, अखिलेश यादव व विजय यादव, जोनल टैक्सेशन अधिकारी लक्ष्मण दास, समीर श्रीवास्तव व बीएस छौक्कर उपस्थित थे।

error: Content is protected !!