श्री ओमप्रकाश धनखड़ जी भाजपा के एक निडर योद्धा व अनुकरणीय व्यक्तित्व हैं : बोधराज सीकरी गुरुग्राम। आज दिनांक 23 अक्टूबर 2023, हरियाणा प्रान्त के यशस्वी अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश धनखड़ के 63 वें जन्मदिन पर पंजाबी बिरादरी महा संगठन का एक शिष्टाचार मंडल बोधराज सीकरी की अगुवाई में 63 बहनों और भाइयों के साथ झज्जर (जहां पर श्री धनखड़ जी के जन्मदिन का भव्य आयोजन किया गया था) पहुंचा। वहां पहुंचकर लोगों के उत्साह को देखते हुए सबका मन गद्गद हो गया कि किस प्रकार इस प्रकार के प्रिय नेता लोगों के मन को भाते हैं। क्योंकि वहां जनमानस का जो समूह था वो देखने के लायक था। बोधराज सीकरी ने अपने सभी 63 पंजाबी साथियों के साथ श्री ओमप्रकाश धनखड़ का अति सुंदर पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया और शॉल ओढ़ाकर मिष्ठान के रूप में मिठाई अर्पित की। बोधराज सीकरी ने अपने सभी साथियों के आधार पर श्रीमान धनखड़ जी को आयुष्मान भव, दीर्घायु भव, यशस्वी भव, तेजस्वी भव और विजयी भव का आशीर्वाद भी दिया। 63 पंजाबी बहन भाई के साथ जाने का उद्देश्य था कि ये जन्मदिन श्री ओमप्रकाश धनखड़ का 63 वां जन्मदिन था। इस डेलिगेशन में महिला प्रकोष्ठ की टीम को आगे बढ़ाया ज्योत्सना बजाज ने। जिनके साथ श्रीमती पुष्पा, श्रीमती रचना बजाज, श्रीमती मीनाक्षी मुंजाल, श्रीमती रीटा, श्रीमती निशी मोंगिया, श्रीमती सिमरन बजाज, श्रीमती सीमा कपूर उनके साथ रही। पुरुष वर्ग की ओर से श्री संजीव कुमार चेयरमैन ब्लिस बैंक्वेट, श्री अशोक आर्य (प्रधान, आर्य केंद्रीय सभा), श्री धर्मेंद्र बजाज भाजपा के वरिष्ठ नेता, श्री प्रमोद सलूजा (प्रधान, पंचनद गुरुग्राम), श्री रमेश चुटानी प्रधान डेरेवाल बिरादरी, श्री सुभाष गांधी, श्री रवि मनोचा, श्री सुभाष नागपाल, केंद्रीय सनातन धर्म सभा के कार्यवाहक महामंत्री श्री गजेंद्र गोसाई, पंजाबी बिरादरी महासंगठन के महामंत्री श्री राम लाल ग्रोवर, श्री युधिष्ठिर अलमादी, श्री शेखर खनेजा प्रधान आरडब्ल्यूए जे.ब्लॉक पालम विहार, श्री हेमन्त मोंगिया, श्री सतपाल नासा, श्री सुरेश सेठी, श्री अशोक कुमार, श्री चांद आहूजा, श्री अनिल कुमार, श्री वासदेव ग्रोवर, श्री ओमप्रकाश गाबा, श्री राजेन्द्र बजाज, श्री रमेश मुंजाल, श्री बलदेव गुगलानी, श्री राजपाल नासा, श्री द्वारिका नाथ मक्कड़, श्री रमेश कामरा, श्री अशोक ढींगरा, श्री राजकुमार कथूरिया, एडवोकेट श्री भीमसेन कामरा, रमेश खनेजा, श्री राजीव छाबड़ा, श्री सी.बी मनचंदा, श्री राजीव चोपड़ा, राजीव छाबड़ा सतीश चावला और अन्य जन उपस्थित रहे। Post navigation गुरूग्राम में दूसरी बार …….. राष्ट्रीय स्तर का सरस मेला, 26 अक्टूबर से 11 नवंबर तक किया जाएगा आयोजित निगमायुक्त पीसी मीणा ने सफाई एजेंसियों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक