एडीसी हितेश कुमार मीणा ने परीक्षा के दोनों सत्रों में विभिन्न केंद्रों का किया निरीक्षण 22 अक्टूबर को भी 46 केंद्रों पर दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी सीईटी की परीक्षा गुरुग्राम, 21 अक्टूबर। जिला प्रशासन ने शनिवार को जिला में दो सत्रों में आयोजित हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की सीईटी ग्रुप- डी की पात्रता परीक्षा को शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराया। इसके लिए स्वयं एडीसी हितेश कुमार मीणा ने कमान सम्भाली और ज़िला में बनाए गए परीक्षा केंद्रों में से कुछ को आकस्मिक तौर पर चेक किया। उन्होंने उन परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजन की व्यवस्थाएँ देखी, परीक्षा केंद्र अधीक्षक व स्टाफ़ से भी पूछ ताछ की। एडीसी ने बताया कि प्रशासन ने यह सुनिश्चित किया कि सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा सम्पन्न हो। उन्होंने बताया कि सीईटी की पात्रता यह परीक्षा दो चरणों मे आयोजित की गई थी। पहली शिफ्ट प्रातः 10.00 बजे से 11.45 बजे तक थी। वहीं दूसरी शिफ्ट दोपहर 3.00 बजे से शाम 4.45 बजे तक थी। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा के लिए गुरुग्राम जिला में 46 केंद्र बनाए गए थे। इन केंद्रों पर प्रत्येक शिफ्ट में 17497 परीक्षार्थियों ने परीक्षा देनी थी। दोनों चरणों मे 60 प्रतिशत के करीब परीक्षार्थी परीक्षा देने आए थे। सुरक्षा की दृष्टि से जिन स्कूलों में केंद्र बनाए गए, उसके नजदीक फोटोस्टेट मशीन या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण वाली दुकानों को बंद रखा गया। दोनो सत्रों में परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई। Post navigation चुनावी मोड में कांग्रेस …… एसी कमरो से बाहर निकलकर कार्यकर्ताओं के साथ ऑब्जर्वर ने की बैठक एचएसएससी ग्रुप डी परीक्षा के दौरान दूसरे की जगह परीक्षा देने आए 02 युवक काबू