गुरुग्राम :21 अक्टूबर 2023 -दिनांक 21.10.2023 को एचएससीसी ग्रुप डी की परीक्षा के दौरान दूसरे की जगह परीक्षा देने आए 02 युवकों को पकड़ा गया।आरोपी युवकों के खिलाफ केंद्र अधीक्षकों की तरफ से संबंधित थानों में शिकायत दर्ज कराई गई। आरोपियों के विरुद्ध संबंधित थानों में आईपीसी व हरियाणा लोक परीक्षा (अनुचित साधन निवारण) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया। आरोपी युवकों की पहचान शुभम कुमार उर्फ समीर उर्फ छोटू निवासी बस गड्ड़ा जिला मुंगेर (बिहार) व सुरेंद्र निवासी दनोदा (जींद) के रूप में हुई है। थाना सैक्टर-50 गुरुग्राम की पुलिस टीम द्वारा आरोपी शुभम कुमार को डीएवी स्कूल सैक्टर-49, गुरुग्राम से रोहित नामक युवक के स्थान पर परीक्षा देने के संबंध में गिरफ्तार किया गया। थाना सैक्टर-10A, गुरुग्राम की पुलिस टीम द्वारा आरोपी सुरेंद्र को जीडी गोयंका स्कूल सैक्टर-10A, गुरुग्राम से अमित नामक युवक के स्थान पर परीक्षा देने के संबंध में गिरफ्तार किया। नियमानुसार आगामी कार्रवाई की जाएगी। अभियोग अनुसंधानाधीन है। Post navigation जिला में शनिवार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई सीईटी ग्रुप-डी की परीक्षा, प्रशासन रहा पूरी तरह सतर्क मानसिक तनाव नशे का एक मूल कारण – डॉ. दुर्गेश