डेटिंग ऐप पर दोस्ती करके व मिलने के बहाने से बुलाकर शराब में नशीला पदार्थ डालकर चोरी/लूटपाट करने की वारदात को अन्जाम देने वाली युवती उसके 02 साथियों सहित गिरफ्तार गुरुग्रामः 19 अक्तुबर 2023 – दिनांक 10.10.2023 को थाना डी.एल.एफ. सैक्टर-29 गुरुग्राम में एक व्यक्ति ने एक लिखित शिकायत के माध्यम से बतलाया कि दिनांक 01.10.2023 को Dating App के माध्यम इसको एक साक्षी उर्फ पायल नाम की लङकी मिली उसी दिन उस लङकी ने इसको (शिकयतकर्ता) फोन करके मिलने के लिए Dockyard Bar सैक्टर-47, गुरुग्राम के पास बुलाया और वहां से शराब लेकर ये दोनों (शिकायतकर्ता व आरोपित महिला) शिकायतकर्ता के घर चले गये। जहां पर उस लङकी ने इसको शिकायतकर्ता को बर्फ लाने के बहाने से किचन में भेज दिया और पीछे से उसकी शराब में नशीला पदार्थ मिला दिया। जिसको पीने के बाद यह (शिकायतकर्ता) बेहोश हो गया और आरोपित लङकी (साक्षी/पायल) इसके घर से गोल्ड चेन, मोबाईल फोन व 10 हजार रुपयों की नगदी चोरी कर ली और इसके HDFC Bank Debit Card से 1 लाख रुपए, AXIS Bank Credit Card से 1,22,000 रुपये व City Bank Card से 56,000 रुपए निकाल लिए। नशीले पदार्थ का असर इतना ज्यादा था कि इसको (शिकायतकर्ता) दिनांक 03.10.2023 को होश आया और कई दिनों तक उस नशीले पदार्थ का असर रहा। इस शिकायत पर दिनांक 10.10.2023 को थाना डी.एल.एफ. सैक्टर-29, गुरुग्राम में धारा 328, 380, 420, 120बी, 411 भा.द.स. के तहत अभियोग अंकित किय गया। इस अभियोग में आरोपित महिला को काबू करने के लिए डा. कविता, सहायक पुलिस आयुक्त पूर्व, गुरुग्राम के निर्देशानुसार पुलिस थाना सैक्टर-29, साईबर सैल पूर्व व अपराध शाखाओं की एक संयुक्त पुलिस टीम गठित की गई। ASI संदीप, थाना सैक्टर-29 ने ASI ललित कुमार, ईन्चार्ज साईबर सेल पूर्व, गुरुग्राम की सहायता से उपरोक्त अभियोग से सम्बन्धित रिकार्ड व आरोपित महिला के बारे में सुचनाएं एकत्रित की गई, जिनके परिणामस्वरुप दिनांक 12.10.2023 को उपरोक्त अभियोग में आरोपित महिला को चावङी बाजार, दिल्ली से काबू करने में बङी सफलता हासिल की। आरोपित युवती की पहचान सुरभी (असली नाम) उर्फ साक्षी उर्फ पायल निवासी रूरा अचार वाली गली चावङी बाजार दिल्ली, उम्र 32 वर्ष, शिक्षा MBA के रुप में हुई। जिसे दिनांक 13.10.2023 को माननीय अदालत के सम्मुख पेश करके 05 दिन का फिर 02 दिन का पुलिस हिरासत रिमाण्ड लिया गया। उपरोक्त आरोपित युवती से पुलिस हिरासत रिमाण्ड को दौरान पुलिस पूछताछ में उपरोक्त अभियोग की वारदात को अन्जाम देने में व योजना में शामिल रहे 02 साथी आरोपियों के नाम बताए, जिनके खिलाफ पुलिस टीम द्वारा तत्परता से आगामी कार्यवाही करते हुए आरोपी सुशील निवासी गांव इल्लीपुर इलायचीपुर थाना ट्रोनीका सिटी जिला गाजीयाबाद, उतर प्रदेश तथा विशाल निवासी रूरा अचार वाली गली चावडी बाजार, दिल्ली को गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी सुशील को दिनांक 12.10.2023 को चावङी बाजार, दिल्ली से तथा आरोपी विशाल को दिनांक 15.10.2023 को सैक्टर-29, गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त आरोपित युवती व उसके दोनों साथी आरोपियों ने पुलिस पूछताछ और दिल्ली, नोएडा व गुरुग्राम में उपरोक्त प्रकार से निम्नलिखित वारदातों को अन्जाम देने का खुलाशा कियाः- दिनांक 18.09.2023 को आरोपित युवती ने अपने उपरोक्त साथी विशाल व सुशील के साथ योजना बनाकर DOCKYARD SECTOR-47, गुरुग्राम की पार्किंग में एक व्यक्ति को शराब में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया था और उस व्यक्ति का मोबाईल फोन, ATM कार्ड चोरी करके उसके ATM कार्ड के माध्यम से उसके बैंक खाते से 80 हजार रुपए निकाल लिए थे, जिनमें से 05 हजार रुपए विशाल को व 05 हजार रुपए सुशील के हिस्से में आए थे तथा चोरी किए हुए फोन को इन्होनें फेंक दिया था। दिनांक 20.09.2023 को आरोपित युवती ने अपने उपरोक्त साथी विशाल व सुशील के साथ योजना बनाकर लाजपत नगर, दिल्ली से एक लङके को यह अपने साथ DOCKYARD SECTOR-47, गुरुग्राम की पार्किंग में लेकर आई और उसको भी शराब में नशीला पदार्थ मिलाकर उसका मोबाईल फोन और गोल्ड चेन चोरी कर ली। दिनांक 23.09.2023 को उपरोक्त आरोपित युवती ने अपने उपरोक्त साथी सुशील के साथ मिलकर साईबर हब से एक लड़के को DOCKYARD SECTOR-47, गुरुग्राम की पार्किंग में लेकर आई और उसको शराब मे नशीला पदार्थ मिलाकर उसका ATM कार्ड चोरी करके उसके ATM कार्ड के माध्यम से उसके बैंक खाते से 40 हजार रुपए निकालने की वारदात को अन्जाम दिया था। दिनांक 28.09.2023 को उपरोक्त आरोपित युवती ने उपरोक्त विशाल, सुशील व अन्य साथियों के साथ ऑटो से नेहरू प्लेस, दिल्ली कल्ब में गई थी, जहां पर एक व्यक्ति को इसने (आरोपित युवती) शराब में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाने के बाद उसकी गोल्ड चेन, अंगुठी व कङा चोरी करने की वारदात को अन्जाम दिया था। इनके द्वारा चोरी किए गए गहने इन्होनें एक सुनार की दुकान पर 01 लाख 80 हजार रुपयों में बेच दिया था। दिनांक 30.09.2023 को उपरोक्त आरोपित युवती ने अपने साथी सुशील के साथ योजना बनाकर पटेल नगर, दिल्ली में एक व्यक्ति को शराब में नशीला पदार्थ मिलाकर उसके 25 हजार रुपए चोरी करने की वारदात को अन्जाम दिया था। दिनांक 29.09.2023 को उपरोक्त आरोपित युवती ने अपने साथी सुशील व विशाल उपरोक्त के साथ मिलकर योजनाबध्द तरीके से एक व्यक्ति को DOCKYARD SECTOR-47, गुरुग्राम की पार्किंग में लाकर उस व्यक्ति की शराब में नशीला पदार्थ मिलाकर उसकी जेब से नगद 35 हजार रुपयों की नगदी चोरी करने की वारदात को अन्जाम दिया था। दिनांक 05.10.2023 को उपरोक्त आरोपित युवती ने अपने उपरोक्त साथी सुशील के साथ मिलकर योजना के तहत सैक्टर-74 नोएडा में रहने वाले एक युवक के साथ दोस्ती करके फिर उसके घर पर जाकर उसकी शराब में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया और उसके बाद उसके घर से 01 मोबाईल फोन व 2 ATM कार्ड चोरी कर लिए और चोरी किए गए ATM कार्डस के माध्यम से 01 लाख 90 हजार रुपए निकालने की वारदात को अन्जाम दिया। दिनांक 08.10.2023 को उपरोक्त आरोपित युवती ने अपने एक साथी के साथ मिलकर मिलकर एक योजना के तहत डेटिंग एप पर दोस्ती करके एक युवक को LIME TREE HOTEL में बुलाया और उसकी शराब में नशीला पदार्थ मिलाकर उसके ATM कार्ड व क्रेडिट कार्ड चोरी कर लिए और उन ATM Credit कार्ड के माध्यम से 01 लाख 07 हजार रुपए निकालने की वारदात को अन्जाम दिया था। दिनांक 11.10.2023 को उपरोक्त आरोपित युवतीन ने अपने साथी सुशील उपरोक्त व एक अन्य साथी के साथ मिलकर एक योजना के तहत डेटिंग एप पर दोस्ती की व लक्ष्मीनगर, दिल्ली में उसके कमरे पर उसको नशीली दवा देकर बेहोश कर दिया और उसका ए.टी.एम. कार्ड, क्रेडिट कार्ड व उसका मोबाईल फोन चोरी कर लिए फिर उसके ATM, Credit कार्ड के माध्यम 01 लाख रुपए नगद निकाल लिए और इसके मोबाईल फोन का प्रयोग इसके बैंक खाते से 3 लाख व 4 लाख रूपयों का लोन लेकर अपने साथियों के बैंक खाते में ट्रान्सफर कर लिया। दिनांक 01.10.2023 से दिनांक 5.10.2023 के बीच उपरोक्त आरोपित युवती ने अपने उपरोक्त साथी सुशील के साथ मिलकर एक योजना के तहत गुरुग्राम के रहने वाले एक व्यक्ति को सैक्टर-52 में स्थित एक होलट में शराब में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाने के बाद उसका ATM कार्ड चोरी कर लिया व ATM कार्ड के माध्यम से 50 हजार रुपए निकालने की वारदात को अन्जाम दिया था। पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त आरोपियों के कब्जा से 01 गोल्ड चेन चेन, 15 ATM/CREDIT कार्डस, 01 लाख 60 हजार 770 रुपयों की नगदी, 02 लैपटॉप, 01 लैपटॉप चार्जर, 03 मोबाईल फोन्स, 01 घड़ी (FOSSILE), 01 गाङी की चाबी बरामद की गई है। पुलिस टीम द्वारा दिनांक 17.10.2023 को उपरोक्त आरोपी सुशील को, दिनांक 16.10.2023 को आरोपी विशाल उपरोक्त को तथा आज दिनांक 19.10.2023 को उपरोक्त आरोपित युवती को माननीय अदालत के सम्मुख पेश करके न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। अभियोग अनुसंधानाधीन है। Post navigation सिंगल यूज प्लास्टिक, ओपन बर्निंग के काटे 41 हजार रुपये के चालान पुलिस के विरोध में सयुंक्त किसान मोर्चा गुरुग्राम के समर्थन में हुई बैठक