झूठे मुकदमे रद्द करने व भतेरी देवी को न्याय दिलाने की उठाई मांग गुरुग्राम, 19अक्टूबर। सयुंक्त किसान मोर्चा गुरुग्राम के समर्थन में आज गुरुग्राम में गणमान्य लोगों की एक अहम बैठक हुई, जिसमे विधवा भतेरी देवी को न्याय दिलाने तथा उनके समर्थन में समाज सेवी बीर सिंह पूर्व सरपंच व अन्यो के खिलाफ बजघेडा थाने में दर्ज किये गये मुकदमों को फर्जी करार देते हुए इन्हें जल्द से जल्द रद्द करने की मांग की गई। इस बैठक की अध्यक्षता सयुंक्त किसान मोर्चा गुरुग्राम के अध्यक्ष संतोख सिंह एडवोकेट के नेर्त्तिव में हुई, जहां उन्होंने इस मुद्दे को उठाते हुए कहा कि विधवा भतेरी देवी की दादा लाइ जमीन पर पुलिस द्वारा जबरन कब्जा करने के आरोप लगाये गये और इसके लिए पुलिस की इस कार्यवाही को गलत ठहराते हुए इसकी निंदा की। उन्होंने कहा कि विधवा महिला भतेरी देवी के समर्थन में जब कुछ समाज के लोग गए तो पुलिस ने उनके खिलाफ फर्जी और झूठे मुकदमे दर्ज किये गये जिसकी वह घोर निंदा करते है और इन मुकदमों को जल्द से जल्द रद्द करने की मांग करते है। वही इस पुरे घटनाक्रम में लिप्त सम्बधित थाना प्रभारी को तुरंत प्रभाव से निलम्बित करने की मांग की गई। इस बैठक के दौरान संतोख सिंह, अनिल पंवार, नवनीत रोजखेडा, आर.सी.हुड्डा, ओमबती, उषा, भारती देवी, मनोज शोरान, कुलदीप सिंह, बलवान सिंह, सतीश चन्द्र सहित विभिन्न गणमान्य लोग मोजूद थे। Post navigation डेटिंग ऐप पर दोस्ती कर चोरी/लूटपाट करने वाली युवती उसके 02 साथियों सहित गिरफ्तार ब्राह्मण शिरोमणि स्वर्गीय माँगे राम शर्मा जी को रमेश कौशिक सांसद सोनीपत व गणमान्य लोगों ने श्रद्धांजलि दी।