साईबर जागरूकता माह के तहत ग्रुरूग्राम पुलिस द्वारा साईबर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

गुरुग्राम: 17 अक्टूबर 2023 – श्री शत्रुजीत कपूर IPS पुलिस महानिदेशक, हरियाणा के आदेशानुसार व श्री विकास अरोड़ा IPS, पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम के निर्देशन में गुरुग्राम पुलिस द्वाराअक्टूबर महीने को साईबर सुरक्षा माह के रूप मे मनाया जा रहा है। इस दौरान गुरुग्राम पुलिस द्वारा विशेष कार्यक्रम आयोजित करके लोगों को साईबर अपराधों के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया जाता है।

इसी कड़ी में आज दिनांक 17.10.2023 को गुरुग्राम पुलिस की चारों पुलिस जोनों (पूर्व, पश्चिम, दक्षिण व मानेसर) के साईबर थानों की पुलिस टीमों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में विशेष कायर्क्रम आयोजित करके साईबर अपराधों के प्रकार, उनकी पहचान, बचाव व रोकथाम के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया गया।

इस दौरान श्री प्रियांशु दीवान सहायक पुलिस आयुक्त बादशाहपुर, गुरुग्राम के नेतृत्व में साईबर पुलिस थाना पूर्व, गुरुग्राम की पुलिस टीम द्वारा पावर ग्रिड को-ऑपरेशन ऑफ इंडिया सैक्टर-29, गुरुग्राम में जाकर लोगों को साईबर ठगों द्वारा अपनाए जा रहे विभिन्न तरीके जैसे सिम ब्लॉक होने, क्रेडिट कार्ड बंद होने, बैंक केवाईसी, बिजली बिल पेंडिंग होने से बिजली कटने के नाम से आपसे पर्सनल डिटेल लेकर या लिंक के माध्यम से आपके बैंक अकाउंट की जानकारी लेकर साईबर ठगी का शिकार बनाने सम्बन्धित जानकारी दी गई। इसी प्रकार से साईबर थाना पश्चिम, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने वैदिक गर्ल्स हाई स्कूल, रेलवे रोड, आकाश पब्लिक स्कूल सेक्टर -5 और रॉकफोर्ड स्कूल सैक्टर-10, गुरुग्राम में विशेष कार्यक्रम आयोजित करके स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों अध्यापकों और वहां उपस्थित स्टाफ को amazon/flipkart/ऑनलाइन खरीदारी करने/बेचने और बैंक कस्टम अधिकारी के नाम पर हो रही साईबर ठगी की जानकरी देते हुए इनसे बचने व उपाय के बारे में बताया गया।

पुलिस थाना साईबर दक्षिण, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने नियर जॉनसन एंड जॉनसन कॉर्पोरेट ऑफिस सैक्टर-59, गुरुग्राम में विशेष कार्यक्रम आयोजित करके साईबर ठगी से बचने के विभिन्न उपाय बताकर जागरूक किया गया। इस दौरान कंपनी में उपस्थित सभी कर्मचारी को बैंक सम्बंधित/निजी जानकारी किसी के साथ सांझा ना करना, क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड की डिटेल/सीवीवी किसी को शेयर ना करने, सोशल मीडिया का प्रयोग करते समय सावधान रहने से सम्बंधित जानकारी देकर जागरूक किया गया। इसी कड़ी में पुलिस थाना साईबर मानेसर गुरुग्राम की पुलिस टीम ने गवर्नमेंट सीनियर स्कूल कासन मानेसर में पहुँचकर स्कूल मे बच्चों व उपस्थित स्टॉफ को साईबर अपराधों के जानकारी देते हुए बताया की टास्क बेस फ्रॉड/ऑनलाइन गेमिंग, अनजान व्यक्ति द्वारा भेजे गए लिंक पर क्लिक ना करना, अनजान नंबर से आने वाली वीडियो कॉल रिसीव ना करने सहित विभिन्न प्रकार से होने वाले साईबर अपराधों के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया।

गुरुग्राम पुलिस द्वारा विशेष कार्यक्रम अयोजित करने के अतिरिक्त विभिन्न माध्यमों से भी लोगों को साईबर अपराधों के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया जाता है। गुरग्राम पुलिस द्वारा गुरुग्राम की आवाज 107.8 FM चैनल पर भी साईबर अपराधों के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया है। गुरुग्राम पुलिस द्वारा विभिन्न FM चैनल्स व सेलेब्रिटीज के साथ कॉर्डिनेट करके भी लोगों को साईबर अपराधों के प्रति सचेत रहने के बारे में बताया जा रहा है।

Previous post

“आप” राष्ट्रीय संगठन महामंत्री डॉ. संदीप पाठक ने संगठन निर्माण की तैयारियों को लेकर कार्यकर्ता सम्मेलन की अध्यक्षता की

Next post

राष्ट्रीय खेलों में हरियाणा करेगा शानदार प्रदर्शन :  मनीष ग्रोवर

You May Have Missed

error: Content is protected !!