गुरुग्राम: 17 अक्टूबर 2023 – श्री शत्रुजीत कपूर IPS पुलिस महानिदेशक, हरियाणा के आदेशानुसार महिलाओं की सुरक्षा को अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे सेफ सिटी कैम्पेन के तहत श्री विकास अरोड़ा IPS पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम के निर्देशन में कार्य करते हुए गुरुग्राम पुलिस की महिला निरीक्षक सुमन, प्रबन्धक महिला थाना सैक्टर-51, गुरुग्राम की पुलिस टीम द्वारा कल दिनांक 16.10.2023 को हुड्डा सिटी सेंटर, गुरुग्राम से 02 मनचलों को काबू किया गया, जिनकी पहचान अमीश निवासी गांव नवादा जिला अमेठी (उत्तर प्रदेश) व संतोष निवासी गांव साइबो जिला अमेठी (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। पुलिस टीमों द्वारा काबू किए गए उपरोक्त मनचलों के परिजनों को बुलाया गया। मनचलों के परिजनों की उपस्थिति में उनसे लिखित में माफीनामा लिया गया व भविष्य में इस प्रकार की कोई गतिविधि ना करने की चेतवानी देकर परिजनों के हवाले किया गया। गुरुग्राम पुलिस द्वारा महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने व मनचलों को रंगेहाथ काबू करने के उद्देश्य से महिला पुलिकर्मियों को चिन्हित स्थानों पर सिविल कपड़ों में तैनात किया जाता है। सादे कपड़ों में तैनात महिला पुलिसकर्मी मनचलों की गलत गतिविधियों पर तत्परता से कार्यवाही करते हुए उन्हें रंगेहाथ काबू करती है और सम्बन्धित पुलिस थाना में ले जाकर उनके परिजनों को थाना में बुलाकर उनके खिलाफ नियमानुसार निवारक कार्यवाही की जाती है तथा महिलाओं का सम्मान करने व महिला सुरक्षा के बारे में देने सहित महिला विरुद्ध अपराधों के लिए कानून में दिए गए प्रावधानों के अनुसार होने वाली कार्यवाही/सजा के बारे में जानकारी दी जाती है, ताकि वे भविष्य में महिलाओं का सम्मान करें और किसी गलत गतिविधि का हिस्सा ना बने। गुरुग्राम पुलिस महिलाओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। गुरुग्राम पुलिस द्वारा मनचलों को काबू करने की प्रक्रिया नियमित रूप से जारी रहेगी, ताकि महिलाओं को एक भयमुक्त माहौल प्रदान किया जा सके। गुरुग्राम पुलिस हर समय [24×7] आपकी सेवा में तत्पर है। Post navigation साईबर जागरूकता माह के तहत ग्रुरूग्राम पुलिस द्वारा साईबर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित सांस्कृतिक व सहपाठ्य गतिविधियों से बच्चों का होता है सर्वांगीण विकास- एडीसी