गुरुग्राम, 17 अक्टूबर। आप सभी को पता है ब्राह्मण शिरोमणि स्वर्गीय माँगे राम शर्मा हमारे बीच नही रहे। दिनेश वशिष्ठ सेक्टर 5 ने बताया की आज भूपेंद्र हुड्डा पूर्व मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार नेता प्रतिपक्ष व गणमान्य लोगों ने पुष्प श्रद्धांजलि दी।और उन्होंने कहा की पंडित माँगे राम शर्मा मेरे पिता जी के भी परम मित्र थे और हमारे पारिवारिक सदस्य थे और वो अक्सर फोन पर बात करते रहते थे मेरे परिवार को उन्होंने बडा सहयोग किया और वो मेरी रोहतक लोकसभा जहाँ से मैं एमपी रहा वो बेरी गांव के रहने वाले थे और उन्होंने बेरी माता मंदिर के विकास कार्यों मैं बडा योगदान दिया और मेरे मुख्यमंत्री काल मैं उन्होंने शीतला माता के विकास कार्य और उन्होंने श्रेंगेरी संस्कृत वेद पाठशाला खुलवाई जहाँ ब्राह्मण बच्चे वेद मंत्र सीखते हैं और उन्होंने कहा की पंडित जी हरियाणा व भारत स्तर के ब्राह्मण नेता थे। आज लोगों का घर आने का तांता लगा रहा सभी लोगों ने माँगे राम शर्मा हमारे बीच नही रहने का सभी ने दुःख व्यक्त किया और सभी लोगों ने अपनी अपनी मदद की बातें की शर्मा जी ने हम लोगों को आगे बढ़ाने मैं हमारी मदद की वह हमेशा सहयोग करते थे। मुकेश शर्मा वरिष्ठ बीजेपी नेता ने भी माँगे राम शर्मा जी को पुष्प श्रद्धांजलि दी और उन्होंने बताया की उन्होंने मुझे सामाजिक कार्यों मैं बडा सहयोग व अपनी राय देते थे और हमेशा लोगों के विकास कार्य और उनकी सेवा मैं लगे रहते थे। जितेंद्र भारद्वाज कार्यकारी अध्यक्ष कांग्रेस हरियाणा ने भी माँगे राम शर्मा को पुष्प श्रद्धांजलि दी और उनके सहयोग के बारे मैं बताया की वो हमारे प्रेरणा स्रोत थे उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला आज वो हमारे बीच नही इसका मुझे बहुत दुःख है और उन्होंने हमेशा सहयोग किया ,सुखबीर कटारिया पूर्व मंत्री हरियाणा सरकार, कुलराज कटारिया, मनीष खटाना, अमित भरद्वाज ,अशोक शर्मा हूडा विभाग, विष्णु दत्त एडवोकेट रेवाड़ी,पंडित अम्बर स्वामी युथ प्रेजिडेंट डब्लू बी एफ सभी ने पुष्प श्रद्धांजलि दी। Post navigation सुजुकी मोटरसाईकिल एंड स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा गुरुग्राम पुलिस को 10 बाईक्स (Gixxer 250) डोनेट की जिला में डी प्लान के तहत करवाए जा रहे विकास कार्यों की डीसी ने की समीक्षा