इन नई प्रहरी (Riders) को गुरुग्राम पुलिस के खेमे में शामिल होने पर पुलिस की कार्यक्षमता में होगा ईजाफा।

पुलिस खेमे में शामिल की गई सभी 10 बाईक्स Wireless System, Public Address System, लाल व नीली बत्तियां इत्यादि सुविधाओं से है परिपूर्ण व तेज रफ्तार की गाड़ियों का पीछा करने में भी है सक्षम।

गुरुग्राम: 17 अक्टूबर 2023 – सुजुकी मोटरसाईकिल एंड स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने सुजुकी के Gixxer 250 मॉडल की 10 रीडर्स मोटरसाईकिलें गुरुग्राम पुलिस को डोनेट की है, जिनमें Wireless System, Public Address System व लाल नीली बत्तियां लगी हुई है। इन मोटरसाइकिलों में फर्स्ट-एड किट भी उपलब्ध है।

गुरुग्राम पुलिस को मिली नई 10 मोटरसाईकिलों का पुलिस खेमे में शामिल होने से गुरुग्राम जिला क्षेत्र में पीड़ितों को पुलिस सहायता त्वरित व प्रभावी ढंग से मिल सकेगी। पीड़ित तक पुलिस सहायता पहुंचने का रेस्पांस टाइम कम लगेगा। इन सभी 250CC कैपेसिटी वाली मोटरसाईकिल/Riders को आज से ही पुलिस प्रहरी/रीडर्स वहां के रूप में तैनात कर दिया गया है और इन सभी बाईक्स को सीधे तौर पर कंट्रोल रूम से जोड़ा गया है।

सुजुकी ग्रुप द्वारा गुरुग्राम पुलिस को दी गई सभी 10 मोटरसाईकिल/राइडर्स को आज दिनाँक 17.10.2023 को पुलिस आयुक्त कार्यालय परिसर से श्री विकास अरोड़ा IPS पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम व सुजुकी मोटरसाईकिल कंपनी की तरफ से श्री ताकाफूमी कूबो द्वारा झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

फ्लैग ऑफ कार्यक्रम के इस आयोजन में श्री दीपक गहलावत IPS पुलिस उपायुक्त मुख्यालय गुरुग्राम व सुजुकी मोटरसाईकिल एंड स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की और अन्य अधिकारी व गुरुग्राम पुलिस के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!