मुख्यमंत्री उडन दस्ता के द्वारा विभिन्न प्रतिष्ठान पर ताबड़तोड़ छापेमारी मुख्यमंत्री उड़ान दस्ता के द्वारा छापेमारी से बाजार में खलबली मिष्ठान भंण्डार, मावा पनीर भंण्डार, मैदा, आटा मील पर निरीक्षण कर लिये सैंपल पानी बेचने वाले माफिया पर पानी बेचने बारे व बिजली चोरी करने बारे जुर्माना फतह सिंह उजाला गुरुग्राम 12 अक्टूबर । मुख्यमन्त्री उडनदस्ता के द्वारा बीती रात को जिला गुरुग्राम के अलग-2 स्थानों पर खाद्य पदार्थो जैसे मिष्ठान भंण्डार, मावा पनीर भंण्डार, मैदा, आटा मील आदि पर व्यापक स्तर पर औचक निरीक्षण करके विभिन्न खाद्य पदार्थो के सैंपल उठवाए गए । यह कार्रवाई आने वाले सिजनल त्यौहारो को देखते हुए मार्किट मे आने वाले व्यंजनो की क्वालिटी का स्तर उच्च रखने के उद्देश्य से कार्यालय मुख्यमन्त्री उडनदस्ता (ह.) गुरुग्राम द्वारा करवाई गई है। संबंधित कार्रवाई के विषय में उपलब्ध जानकारी के अनुसार गुरुग्राम क्षेत्र मे खाडंसा मंडी, सेक्टर-05, राजेन्द्र पार्क, चक्करपुर, सरस्वती विहार के विभिन्न मिठाई प्रतिष्ठानो से खाद्य पदार्थो के सैंपल खाद्य सुरक्षा विभाग गुरुग्राम द्वारा उठवाए गए है। खाद्य संस्करणो सेे उठाए गए सैंपलो को परीक्षण के लिए लैब मे भेजा जाएगा। परीक्षण उपरान्त रिपोर्ट आने पर आगामी कार्रवाई की जाऐगी। इसी प्रकार गुरुग्राम क्षेत्र के मानेसर ऐरिया मे भु-जल दोहन करने वाले माफिया के विरुद्ध तीन स्थानो पर कार्रवाई करके बौरवेलो को सील करवाया गया तथा पानी बेचने वाले माफिया पर पानी बेचने बारे व बिजली चोरी करने बारे जुर्माना लगवाया गया है। इसके अतिरिक्त गुरुग्राम क्षेत्र सेक्टर-17/18 ऐरिया व पालम विहार ऐरिया मे अवैध रुप से शराब पिलाने वालो पर कार्रवाई की गई है। उपरोक्त कार्रवाई मिलावट करने वालो, भु-जल दोहन करने वालो व अवैध शराब पिलाने वालो पर सख्त कार्रवाई करते हुए अवैध कार्याे को बन्द करने का सख्त सन्देश दिया गया है। Post navigation मेरी माटी-मेरा देश रोहतक में राज्य स्तरीय कार्यक्रम 25 को, गुरुग्राम से रोहतक जाएंगे अमृत कलश : एडीसी शोध के क्षेत्र में स्थापित होंगे नए आयाम : डॉ. राज नेहरू