एडीसी हितेश कुमार मीणा ने राज्य स्तरीय कार्यक्रम को लेकर ऑनलाइन मीटिंग में दिए आवश्यक निर्देश
गुरुग्राम जिला के सभी चार खण्ड व पांच नगर निकाय से एक-एक कलश पहुंचेगा रोहतक

गुरुग्राम, 12 अक्टूूबर। मेरी माटी-मेरा देश के राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत जिला के सभी गांवों व नगर निकाय क्षेत्रों में मिट्टी एकत्रित करने का अभियान सफलतापूर्वक संपन्न हो चुका है। गांव-गांव व वार्ड स्तर पर एकत्रित मिट्टी को अब खण्ड व नगर निकाय स्तर पर एक कलश में भर कर आगामी 25 अक्टूबर को रोहतक में पहुंचाया जाएगा। एडीसी हितेश कुमार मीणा ने यह जानकारी गुरुवार को ऑनलाइन मीटिंग में संबंधित अधिकारियों को संबोधित करते हुए दी।

एडीसी हितेश कुमार मीणा ने बताया कि मेरी माटी-मेरा देश अभियान के तहत राज्यस्तरीय कार्यक्रम 25 अक्टूबर को रोहतक में होगा। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के राज्यस्तरीय कार्यक्रम में पहुंचने की प्रबल संभावना है। इस कार्यक्रम में जिला की प्रत्येक पंचायत से एक पंचायत प्रतिनिधि सहित नगर निकायों के प्रत्येक वार्ड से एक जनप्रतिनिधि रोहतक पहुंचेगा। उन्होंने बैठक में शामिल अमृत कलश यात्रा से सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि मेरी माटी मेरा देश के तहत अमृत कलश यात्रा का पहला चरण सफलता के साथ संपन्न हो गया है। उन्होंने जिला में इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला वासियों के साथ-साथ पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों तथा संबंधित अधिकारियों को बधाई भी दी।

एडीसी ने कहा कि जिला के सभी गांवों से एकत्रित मिट्टी खण्ड स्तर पर व शहरी क्षेत्र में सभी वार्डों से एकत्रित मिट्टी को नगर निकाय स्तर पर एक-एक कलश में भरा जाएगा। राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रत्येक पंचायत से एक पंचायत प्रतिनिधि अवश्य शामिल होगा। सभी पंचायत प्रतिनिधि ब्लॉक स्तर पर इकट्ठा होकर बस के माध्यम से रोहतक पहुचेंगे। उन्होंने सभी बीडीपीओ को निर्देश दिए कि वह अपने खंड के अनुसार प्रत्येक बस पर संबंधित अधिकारी व कर्मचारी की ड्यूटी लगाएं। समय से उन लोगों की सूची तैयार की जाए, जो इस कार्यक्रम में पंचायतों की तरफ से शामिल होने के लिए जाएंगे।

error: Content is protected !!