गुरुग्राम : 10 अक्टूबर 2023 – शत्रुजीत कपूर IPS पुलिस महानिदेशक हरियाणा के आदेशानुसार चलाए जा रहे सेफ सिटी कैंपेन के तहत श्री विकास कुमार अरोड़ा IPS, पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम के निर्देशन में गुरुग्राम पुलिस द्वारा महिला सुरक्षा के लिए शहर के विभिन्न स्थानों पर बच्चों व महिला विरुद्ध अपराधों के प्रति जागरूक करने के लिए विशेष जागरूकता अभियान चलाकर नागरिकों, महिलाओं और छात्र/छात्राओं को जागरूक किया जाता है। इसके अलावा महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करने वालों व अभद्र टिप्पणी/कमेंट करने वाले मनचलों/आरोपियों को सबक सिखाने के लिए महिला पुलिसकर्मियों को सादे कपड़ो में गुरुग्राम के विभिन्न स्थानों पर तैनात किया गया हैं। सिविल ड्रेस में तैनात की गई महिला पुलिसकर्मी महिलाओं से छेड़छाड़ करने वाले व अभद्र कमेंट/टिप्पणी करने वाले मनचलों पर कार्यवाही करने के लिए तत्पर है।

निरीक्षक सुमन, प्रबंधक थाना महिला सैक्टर-51, गुरुग्राम की टीम ने महिलाओं पर अभद्र/भद्दे कमेंट/टिप्पणी करने वाले दो मनचलों को कल दिनांक 09.10.2023 को हुड्डा सिटी सेंटर, गुरुग्राम के पास से काबू किया है, जिनकी पहचान सत्येंद्र कुमार गौड निवासी हौदा लक्ष्मीपुर बाबू जिला कुशीनगर (उत्तर प्रदेश) व मोहम्मद साहिल निवासी नानपुर, औरैया (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई।

महिलाओं/युवतियों के साथ छेड़छाड़ करने/परेशान करने व भद्दे/अभद्र कमेंट/टिप्पणी करने वाले उपरोक्त दोनों आरोपी युवकों के परिजनों को पुलिस द्वारा सूचना देकर उन्हें थाना में बुलाया गया और काबू किए गए मनचलों व उनके परिजनों को सख्त हिदायत व चेतावनी देते हुए कहा कि यदि भविष्य में ये दोनों (दोनों मनचलें) इस प्रकार की कोई भी हरकत करते हुए पाए गए तो इनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

गुरुग्राम पुलिस आमजन को भी सूचित करती है कि महिलाओं व बच्चों की सुरक्षा के उद्देश्य से गुरुग्राम पुलिस बच्चों/महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों में कानून में दिए गए प्रावधानों के अनुसार तत्परता से कार्यवाही करती है और बच्चों/महिलाओं के विरुद्ध अपराधों के मामलों के अपराधी को न केवल पकड़ती है अपितु उनके खिलाफ पुख्ता सबूत/साक्ष्य माननीय अदालत के समक्ष प्रस्तुत करके उन्हें सजा भी दिलाती है। गुरुग्राम पुलिस आमजन से अपील भी करती है कि महिलाओं व बच्चों को सुरक्षित रखना पुलिस के साथ आप सभी की भी जिम्मेदारी है, ताकि एक अच्छे व व्यवस्थित समाज का निर्माण हो सके। सदैव महिलाओं का सम्मान करें और बच्चों के प्रति प्रेम की भावना रखते हुए उन्हें अच्छी शिक्षा व कार्यों के लिए प्रेरित करें। गुरुग्राम पुलिस सदैव आपकी सेवा में तत्पर है। किसी भी समय पुलिस सहायता पाने के लिए बिना की झिझक के 112 नम्बर पर कॉल करें।

error: Content is protected !!