पुलिस ने सभी तीनों आरोपियों को काबू करके उनके कब्जा से 01 पिस्टल, 01 जिंदा कारतूस, 01 लोहे की पाईप व 01 टॉर्च बरामद।

गुरुग्राम : 05 अक्टूबर 2023 – दिनांक 04.10.2023 को निरीक्षक पंकज, प्रभारी अपराध शाखा सैक्टर-39 गुरुग्राम की पुलिस टीम को अपने विश्वशनीय सूत्रों के माध्यम से एक सूचना नजदीक DPG कॉलेज मार्बल मार्केट सैक्टर-34, गुरुग्राम के पास कुछ व्यक्ति हथियार के बल पर लूट की वारदात को अंजाम देने की की फिराक में घूमने के संबंध में प्राप्त हुई।

उपरोक्त सूचना में बताए गए आरोपियों को काबू करने के उदेश्य से एक पुलिस टीम गठित करके विशेष योजना बनाई व टीम को उचित दिशा-निर्देश देकर सूचना में बताए स्थान के लिए रवाना किया। अपनी योजना के अनुसार जब पुलिस टीम सूचना में बताए गए स्थान पर पहुंची तो 03 व्यक्तियों ने पुलिस टीम की गाड़ी को आमजन की गाड़ी समझकर रुकवाया व हथियार के बल पर लूटने का प्रयास किया। जिस पर पुलिस टीम द्वारा सुयोजित तरीके से बिछाए गए जाल में तीनों आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल की। आरोपियों की पहचान नसीम खांन निवासी गांव चहलका, नूंह, नोमान निवासी गांव चहलका, नूंह व असलम निवासी गांव के पीपाका, जिला नूंह के रूप में हुई।

उपरोक्त आरोपियों द्वारा हथियार के बल पर लूट करने का प्रयास करने पर इनके विरुद्ध थाना सदर, गुरुग्राम में संबंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया व आरोपियों को अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया।

आरोपियों से प्रारंभिक पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि इन्होंने (उपरोक्त तीनों आरोपी) तेलंगाना के खमम जिले में ATM मशीन में छेड़छाड़/गड़बड़ी करके ATM मशीन से रुपए निकालने की 04 वारदातों को अंजाम देने का खुलाशा किया, इन वारदातों में इन्होंने अलग-अलग स्थानों से ATM मशीनों में गड़बड़ी करके 12 लाख रुपए की चोरी/धोखाधड़ी करके निकाले थे। आरोपी असलम उपरोक्त पर चोरी के 02 अभियोग तावडू, नूंह में भी अंकित है।

आरोपियों से पुलिस पूछताछ में यह भी बताया कि इन्होंने उपरोक्त अभियोग में पुलिस की गाड़ी को आमजन की गाड़ी समझा था और उसको हथियार के बल पर लूटने के इरादे से रोका था, परन्तु पुलिस द्वारा इन्हें गाड़ी लूटने की वारदात को अंजाम देते हुए रंगेहाथ काबू कर लिया।

पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त आरोपियों के कब्जा से 01 पिस्टल, 01 जिंदा कारतूस, 01 लोहे की पाईप व 01 टॉर्च भी बरामद की गई है।

पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश कर आगामी कार्यवाही की जाएगी। अभियोग अनुसंधानाधीन है

error: Content is protected !!