केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह आज करेंगे संसदीय क्षेत्र में विकास परियोजनाओं की समीक्षा

केंद्रीय राज्य मंन्त्री एवं गुरुग्राम के सांसद राव इंद्रजीत सिंह बुधवार को लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक
मुख्य सचिव संजीव कौशल भी वीसी के जरिए होंगे बैठक में शामिल, गुरुग्राम के अलावा रेवाड़ी व नूंह जिला के अधिकारी भी होंगे उपस्थित

गुरुग्राम, 03 अक्टूबर। केंद्रीय राज्य मंत्री एवं गुरुग्राम के सांसद राव इंद्रजीत सिंह बुधवार को गुरुग्राम, रेवाड़ी व नूंह जिले के अधिकारियों की बैठक लेंगे। हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल भी वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बैठक में शामिल होंगे। इस बैठक में गुरुग्राम संसदीय क्षेत्र की प्रमुख विकास परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की जाएगी।

प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि केंद्रीय राज्य मंन्त्री बुधवार की सुबह 11 बजे गुरुग्राम में लघु सचिवालय स्थित अधिकारियों की बैठक लेंगे। इस बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी जुड़ेंगे। केंद्रीय राज्य मंन्त्री गुरुग्राम के नए बनने वाले सिविल अस्पताल, बस स्टैंड, हीरो होंडा चौक से उमंग भारद्वाज चौक तक एलिवेटेड रोड की समीक्षा सहित अन्य योजनाओं की प्रगति की जानकारी अधिकारियों से प्राप्त करेंगे। इसके अलावा केंद्रीय राज्य मंत्री रेवाड़ी , मेवात जिले से संबंधित विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा भी उच्च अधिकारियों से करेंगे।

You May Have Missed

error: Content is protected !!