– नगर निगम गुरूग्राम द्वारा स्वच्छता ही सेवा के तहत स्वतंत्रता सेनानी जिला परिषद भवन में आयोजित किया गया कार्यक्रम
– अभियान के दौरान भागीदारी करने वाले स्कूलों, आरडब्ल्यूए, सामाजिक संगठन, अस्पताल, सामाजिक कार्यकर्ता तथा सामाजिक उद्यमियों को किया गया सम्मानित

गुरूग्राम, 2 अक्तुबर। नगर निगम गुरूग्राम के संयुक्त आयुक्त (स्वच्छ भारत मिशन) डा. नरेश कुमार ने कहा कि स्वच्छता की इस मुहिम में सभी नागरिकों की भागीदारी बहुत ही आवश्यक है तथा प्रत्येक नागरिकों को इसमें अपना पूर्ण सहयोग करना चाहिए।

संयुक्त आयुक्त ने उक्त विचार नगर निगम गुरूग्राम द्वारा स्वच्छता की सेवा के तहत सिविल लाइंस स्थित स्वतंत्रता सेनानी जिला परिषद भवन में आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए व्यक्त किए। स्वच्छता ही सेवा अभियान के दौरान भागीदारी करने वाले 5 स्कूलों, 4 आरडब्ल्यूए, 7 सामाजिक संगठनों, अस्पताल, 10 सामाजिक कार्यकर्ताओं तथा 3 सामाजिक उद्यमों को प्रशंसा-पत्र भेंट किए गए। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने नुक्कड़ नाटक व नृत्य के माध्यम से स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। सभी लोगों ने स्वच्छता की शपथ ली तथा अपने घर के साथ-साथ अपने आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ बनाने में योगदान देने का प्रण लिया।

अपने संबोधन में संयुक्त आयुक्त ने कहा कि स्वच्छता से ही हम तथा हमारा देश समृद्ध बनेगा। पहले लोग अपने कचरे का निष्पादन स्वयं करते थे, लेकिन धीरे-धीरे बढ़ते शहरीकरण के कारण तथा पॉलीथीन उपयोग के चलते लोगों ने कचरा निष्पादन की प्रक्रिया को अपनाना बन्द कर दिया। उन्होंने कहा कि पॉलीथीन व सिंगल यूज प्लास्टिक हमारे स्वास्थ्य तथा पर्यावरण के लिए हानिकारक है। हम सबको चाहिए कि एक बेहतर राष्ट्र के निर्माण तथा अपने बच्चों के भविष्य के लिए पॉलीथीन व सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल बन्द कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा व जीवनशैली प्रदान करने के लिए लगातार प्रयासरत रहते हैं, लेकिन क्या हमने कभी अपने बच्चों के लिए बेहतर स्वास्थ्य प्रदान करने के बारे में सोचा है। हमें अपने बच्चों की अच्छी सेहत के लिए कचरा निष्पादन तथा स्वच्छता के लिए कार्य करने की आवश्यकता है। कचरे को हमेशा गीले, सूखे व हानिकारण तीन श्रेणियों में अलग-अलग करें। गीले कचरे से खाद तैयार करके हरियाली बढ़ाने में इसका इस्तेमाल करें तथा सूखा व हानिकारक कचरा अधिकृत रिसायकलर को सौंपें।

इस मौके पर एनएसजी से मेजर भूपेश व उनकी कमांडो टीम, अंतर्राष्ट्रीय कत्थक कलाकार शोभना झा, नगर निगम गुरूग्राम की सलाहकार डा.अनिता फलसवाल, भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश सचिव महेन्द्र यादव, वरिष्ठ सफाई निरीक्षक सुधीर कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता श्याम सुंदर, आठवां वचन हरियाणवी फिल्म के निर्माता रामनिवास शर्मा, स्वच्छ भारत मिशन की ब्रांड एंबेसडर यशिका रोहिल्ला, देवयानी शर्मा व कुलदीप हिन्दुस्तानी सहित स्कूल, आरडब्ल्यूए, सामाजिक संगठन, अस्पताल, सामाजिक कार्यकर्ता व सामाजिक उद्यमों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

error: Content is protected !!