– नगर निगम गुरूग्राम द्वारा सिविल लाइंस स्थित स्वतंत्रता सेनानी जिला परिषद भवन में आयोजित किया गया कार्यक्रम गुरूग्राम, 2 अक्तुबर। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर देशभर में चल रहे मेरी माटी मेरा देश अभियान के दूसरे चरण के तहत निकाली जा रही अमृत कलश यात्रा नगर निगम गुरूग्राम क्षेत्र में धूमधाम से चल रही है। यात्रा के दूसरे दिन सिविल लाइंस स्थित स्वतंत्रता सेनानी जिला परिषद भवन में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) मानेसर की टीम पहुंची। मेजर भूपेश के नेतृत्व में एनएसजी टीम द्वारा गुरूग्राम जिला के 19 गांवों में अमृत कलश यात्रा निकाली हैं तथा इन गांवों से मिट्टी एकत्रित की है। टीम ने नगर निगम गुरूग्राम के संयुक्त आयुक्त (स्वच्छ भारत मिशन) डा.नरेश कुमार को 19 गांवों से एकत्रित मिट्टी कलश सौंपें। उन्होंने बताया कि उनकी टीम अलग-अलग गांवों में जाकर अमृत कलश यात्रा निकाल रही है। नगर निगम गुरूग्राम के संयुक्त आयुक्त डा. नरेश कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश के नागरिकों को एक बार फिर अपनी मिट्टी से जोड़ने तथा उनमें देशभक्ति की भावना को बढ़ाने के उद्देश्य से मेरी माटी मेरा देश अभियान राष्ट्रीय स्तर पर शुरू किया गया है। नगर निगम गुरूग्राम द्वारा 13 अक्टूबर तक सभी वार्डों में जाकर मिट्टी व चावल एकत्रित किए जाएंगे तथा उन्हें एक कलश में एकत्रित किया जाएगा। यह कलश नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर आयोजित होने वाले राष्ट्रीय समारोह में शामिल होगा तथा वहां पर विकसित की जा रही अमृत वाटिका में इस मिट्टी का उपयोग किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमें हमेशा अपनी मिट्टी से जुड़े रहना चाहिए तथा मिट्टी की आन-बान-शान के लिए हमेशा आगे रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम सभी देशवासी प्रधानमंत्री के आह्वान पर एक विकसित राष्ट्र बनाने में अपना योगदान दें। इस मौके पर एनएसजी से मेजर भूपेश व उनकी कमांडो टीम, अंतर्राष्ट्रीय कत्थक कलाकार शोभना झा, नगर निगम गुरूग्राम की सलाहकार डा.अनिता फलसवाल, भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश सचिव महेन्द्र यादव, वरिष्ठ सफाई निरीक्षक सुधीर कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता श्याम सुंदर, आठवां वचन हरियाणवी फिल्म के निर्माता रामनिवास शर्मा, स्वच्छ भारत मिशन की ब्रांड एंबैसडर यशिका रोहिल्ला, देवयानी शर्मा व कुलदीप हिन्दुस्तानी सहित स्कूल, आरडब्ल्यूए, सामाजिक संगठन, अस्पताल, सामाजिक कार्यकर्ता व सामाजिक उद्यमों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। सभी ने पंच प्रण शपथ लेकर विकसित राष्ट्र बनाने में सहयोग का वचन दिया। Post navigation राष्ट्रीय कवि संगम, गुरुग्राम ने किया ‘दिनकर जयंती स्मृति काव्य गोष्ठी’ का आयोजन स्वच्छता की इस मुहिम में सभी की भागीदारी आवश्यक-डा. नरेश कुमार