गुरुग्राम – विगत शनिवार नव सृजित संस्था ‘अहम् ब्रह्मास्मि-नव उद्घोष’ के तत्वावधान में गुरुग्राम स्थित मालिबू टाउन के बेसमेंट हॉल में ‘हिंदी पद्य साहित्य की विकास यात्रा- एक परिचर्चा तथा तत्कालीन मूर्धन्य कवियों को स्वरांजलि’ विषय पर भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ।

माँ शारदे के चरणों में पुष्पांजलि अर्पित कर दीप प्रज्वलन किया गया तत्पश्चात् संस्था की संस्थापिका सुप्रसिद्ध साहित्यकार व शिक्षाविद् दीपशिखा श्रीवास्तव ‘दीप’ तथा संरक्षक नीरज श्रीवास्तव ने वहां उपस्थित सभी साहित्यकारों, समाजसेवी तथा आत्मीयजनों का स्वागत किया।

मधुर कंठी गायिका अंजलि श्रीवास्तव जी के द्वारा सरस्वती वंदना की सुमधुर प्रस्तुति हुई।

इसके बाद कार्यक्रम के विषय में संस्थापिका दीपशिखा श्रीवास्तव द्वारा कार्यक्रम की प्रस्तावना प्रस्तुत की गई।
संस्था के मीडिया पार्टनर रूप में हिमालयन अपडेट न्यूज़ ने अपनी सहभागिता दर्ज की!

उपस्थित साहित्यकारों ने महाकवि रामधारी सिंह दिनकर, सूर्यकांत त्रिपाठी निराला, मैथिलीशरण गुप्त, जयशंकर प्रसाद तथा मूर्धन्य कवयित्री महादेवी वर्मा व सुभद्रा कुमारी चौहान की सुप्रसिद्ध तथा प्रतिनिधि रचनाओं का काव्य पाठ कर उनको अपनी स्वरांजलि अर्पित की।

जहाँ कार्यक्रम का बेहतरीन संचालन संस्था की संस्थापिका दीपशिखा श्रीवास्तव ‘दीप’ द्वारा किया गया वहीं कार्यक्रम में तकनीकी सहयोग मास्टर द्विज श्रीवास्तव के द्वारा अत्यंत कुशलतापूर्वक किया गया।

कार्यक्रम में दिल्ली, नोएडा गुरुग्राम से आए हुए अनेक साहित्यकारों व समाजसेवी जनों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

संस्था की संस्थापिका दीपशिखा श्रीवास्तव तथा संरक्षक नीरज श्रीवास्तव ने वहां उपस्थित सभी साहित्यकारों को पटका व माला पहना कर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में सुजीत कुमार, सुनीता बंसल, भगवत प्रसाद बंसल, शकुंतला मित्तल, सविता स्याल, ऋतंभरा मिश्रा सीमा सिन्हा, त्रिलोक कौशिक, सविता इंद्र गुप्ता, इंद्रदेव गुप्ता, लोकेश चौधरी, रीता अग्रवाल, आभा कुलश्रेष्ठ, एस. सी. अग्रवाल, अंजली श्रीवास्तव, सुशीला यादव, शिखा गुप्ता, संयोगिता यादव, मीना चौधरी, डॉ मीनाक्षी पांडेय, तरुणा पुंडीर, मोनिका शर्मा, डॉ सरोज गुप्ता, सुनील शर्मा, संतोष संप्रीति, प्रदीप कटारिया, अर्चना सिन्हा, रेनू मिश्रा, अश्विनी टंडन तथा राजेश श्रीवास्तव ने अपनी भावपूर्ण प्रस्तुतियों से कार्यक्रम को भव्यता प्रदान की।

संस्था के ऑफिशियल फेसबुक पेज पर कार्यक्रम का सीधा लाइव प्रसारण किया गया।

कार्यक्रम के अंत में संस्था की राष्ट्रीय संयोजक सीमा सिन्हा मैत्री ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए वहाँ उपस्थित सभी का आभार प्रकट किया।

error: Content is protected !!