अब तक 4000 से भी अधिक लोगों की हो चुकी है स्क्रीनिंग
आयुष्मान भव के अंतर्गत की जा रही है जांच
पटौदी, उपमंडल नागरिक अस्पताल के द्वारा चलाया जा रहा है अभियान

30 सितंबर 2023, गुरुग्राम – पटौदी उपमंडल नागरिक अस्पताल के द्वारा आयुष्मान भव अभियान के अंतर्गत डोर टू डोर सर्वाइकल कैंसर की स्क्रीनिंग चल रही है। अभियान के बारे में जानकारी देते हुए स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ. ज्योति डबास ने बताया कि अभियान की शुरुआत माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस के अवसर पर की गई। डॉ. ज्योति ने कहा कि अब तक 4000 से भी अधिक लोगों की जांच की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि कैंसर से अधिक पीड़ित लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया जाता है। अभियान में 19 वर्ष से अधिक आयु की विवाहित महिलाओं की स्क्रीनिंग की जा रही है।

ब्रह्माकुमारीज के ओम शांति रिट्रीट सेंटर में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में बोलते हुए डॉ. ज्योति ने कहा कि सर्वाइकल कैंसर का मूल कारण स्वच्छता का अभाव है। साथ ही अधिक बच्चे होना भी इसका एक कारण है। डॉ. ज्योति ने कहा कि कैंसर का बहुत बड़ा कारण अबॉर्शन है। हॉस्पिटल की एसएमओ डॉ. नीरू यादव ने कहा कि अभियान के अंतर्गत अंगदान संकल्प पत्र भी भरवाए जा रहे हैं। संकल्प पत्र ऑनलाइन उपलब्ध है। डॉ. नीरू ने कहा कि आज भी दो अलग-अलग जगह स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किए गए हैं।

error: Content is protected !!