विश्व हृदय दिवस पर हुआ नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर उपमंडल नागरिक अस्पताल पटौदी ने किया शिविर आयोजित ब्रह्माकुमारीज के ओम शांति रिट्रीट सेंटर में हुआ आयोजन 29 सितम्बर 2023, गुरुग्राम – विश्व हृदय दिवस के अवसर पर पटौदी के उपमंडल नागरिक अस्पताल के द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। ब्रह्माकुमारीज के ओम शांति रिट्रीट सेंटर में आयोजित शिविर ने 100 से भी अधिक लोगों ने जांच कराई। हॉस्पिटल की एसएमओ डॉ. नीरू यादव ने कहा कि लंबी आयु जीने के लिए हृदय का स्वस्थ होना बहुत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि फास्ट लाइफ होने के कारण हृदय पर बहुत जोर पड़ रहा है। हृदय शरीर का एक ऐसा ऑर्गन है, जो निरंतर कार्य करता है। डॉ. यादव ने कहा कि अंगदान महादान है। हमें खुद को तो स्वस्थ रखना ही है लेकिन अंगदान द्वारा दूसरों के जीवन में भी खुशियां घोलना है। डॉ. यादव ने कहा कि 27 सितम्बर को आयुष्मान भव के अंतर्गत स्वास्थ्य जांच मेले का भी आयोजन हुआ। शिविर में ब्लड, हीमोग्लोबिन, बीपी, शुगर, एलएफटी, केएफटी एवं अन्य टेस्ट निशुल्क किए गए। शिविर में पटौदी हॉस्पिटल से पीरियोडोंटाइटिस डॉ. लवलीना, एनसीडी एवं लैब टेक्नीशियन ने सेवाएं दी। ओआरसी के डॉ. दुर्गेश, डॉ. शर्मिला यादव, गुरुप्रीत एवं शालिग्राम का भी सहयोग रहा। Post navigation एडीसी हितेश कुमार मीणा ने हरियाणा फसल सुरक्षा योजना व पीएम किसान सम्मान निधि योजना की समीक्षा की साइबर अपराध और नशीली दवाओं के उपयोग पर जागरूकता बढ़ाने के लिए विश्व हृदय दिवस पर वॉकथॉन