रविवार को श्रमदान दिवस के तहत नगर निगम गुरूग्राम द्वारा की जाएगी वृह्द स्तर पर सफाई

– विधायकगण, निवर्तमान मेयर टीम एवं पार्षदगण, एनजीओ प्रतिनिधि, औद्योगिक संस्थान, आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों सहित शहर के गणमान्य व्यक्तियों की सहभागिता के साथ शहर की सफाई की जाएगी सुनिश्चित

गुरूग्राम, 28 सितंबर। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर रविवार, 1 अक्तुबर को प्रात: 10 बजे से 11 बजे तक पूरे देश में मनाए जाने वाले श्रमदान दिवस के तहत नगर निगम गुरूग्राम द्वारा सभी क्षेत्रों में वृह्द सफाई अभियान चलाया जाएगा। इसमें विधायकगण, निवर्तमान मेयर टीम एवं पार्षदगण, एनजीओ व आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों, औद्योगिक संस्थान सहित शहर के गणमान्य व्यक्तियों की सहभागिता के साथ शहर की सफाई सुनिश्चित की जाएगी।

इस बारे में वीरवार को शहरी स्थानीय निकाय विभाग के आयुक्त एवं सचिव विकास गुप्ता तथा निदेशक डा. यशपाल यादव ने वर्चुअल बैठक के माध्यम से अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं। बैठक में नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त पीसी मीणा तथा संयुक्त आयुक्त (स्वच्छ भारत मिशन) डा. नरेश कुमार ने आश्वस्त किया कि प्रत्येक वार्ड में बेहतर सफाई की जाएगी, जिसका प्रभाव भी दिखाई देगा। इसके तहत सभी गार्बेज वरनेबल प्वाईटों, सडक़ों, मार्केट क्षेत्रों सहित अन्य स्थानों की सूची तैयार की गई है। नगर निगम गुरूग्राम की टीमें अलग-अलग सैंकड़ों स्थानों पर कचरा उठान करने सहित पर्याप्त सफाई सुनिश्चित करेंगी।

नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त पीसी मीणा ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को श्रमदान दिवस की सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी वार्डों में गारबेज वरनेबल प्वाईंटों, सैकेंडरी कलैक्शन प्वाईंटों, मुख्य सडक़ों, बाजारों, वाटर बॉडीज सहित अन्य स्थानों पर पर्याप्त सफाई करना सुनिश्चित करें तथा इसमें विधायकगण, निवर्तमान मेयर टीम व पार्षदगण, आरडब्ल्यूए एवं एनजीओ प्रतिनिधियों, गणमान्य व्यक्तियों, औद्योगिक संस्थानों के प्रतिनिधियों को शामिल करें। बैठक में संयुक्त आयुक्त (एसबीएम) डा. नरेश कुमार ने बताया कि सभी तैयारियां की जा रही हैं तथा यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि श्रमदान के तहत किए जाने वाले सफाई अभियान का प्रभाव शहरवासियों को नजर आए।

You May Have Missed

error: Content is protected !!