राहुल गांधी द्वारा जातीय जनगणना का मुद्दा संसद में उठाना महत्वपूर्ण विचार खोवाल-
राहुल गांधी द्वारा ओबीसी एससी,एसटी,अल्पसंख्यकों व जातीय जनगणना का मुद्दा संसद में उठाना महत्वपूर्ण बात- खोवाल

हिसार 27 सितम्बर। हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट के प्रदेश अध्यक्ष लाल बहादुर खोवाल ने राहुल गांधी से मुलाकात करने के उपरांत बताया कि राहुल गांधी ने पिछले दिनों संसद में महिला आरक्षण दिए जाने का समर्थन करते हुए इसमें ओबीसी, एससी, एसटी व अल्पसंख्यकों को भी कोटा विदिन कोटा दिए जाने की मांग करने की तथा जातीय जनगणना करवाने की व आरक्षण 2029 में लागू करने की बजाय अभी से लागू करने की जो वकालत राहुल गांधी ने की व संसद में यह भी मांग की कि कांग्रेस पार्टी ने 2011-12 में जो जातीय जनगणना करवाई थी उसका तुरंत खुलासा करें अन्यथा कांग्रेस पार्टी उस जनगणना का खुलासा करेगी व हमारी सरकार आने पर जातीय जनगणना करवाएगी ।

इसके लिए पिछड़ा वर्ग राहुल गांधी का आभार प्रकट करता है इस बारे दिल्ली से रायपुर छत्तीसगढ़ जाते हुए तथा रायपुर में राष्ट्रीय महासचिव एवं छतीसगढ की प्रभारी कुमारी सैलजा की उपस्थिति में खोवाल ने राहुल गांधी से चर्चा की व धन्यवाद किया कि आपने जिस तरह से वंचित, शोषित, जरूरतमंद व कमेरा वर्क के उत्थान की बात संसद में उठाई है इससे पूरे देश के बहुसंख्यक आपके प्रति नतमस्तक है इसपर राहुल गांधी का धन्यवाद किया जिस पर राहुल गांधी ने प्रसन्नता प्रकट की,खोवाल ने बताया कि इससे पता चलता है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केवल ओबीसी होने का परपंच कर रहे हैं ढोंग कर रहे हैं जबकि आज तक इन वर्गों के लिए केन्द्र व हरियाणा सरकार ने कोई भी ऐसा कानून नहीं बनाया जिससे ओबीसी, एससी, एसटी व अल्पसंख्यकों का कोई उत्थान हुआ हो या होने वाला हो।

आज भी राहुल गांधी जनसभाओं में इन वर्गों की वकालत करते हैं तथा कहते हैं कि कांग्रेस सरकार आने पर हम ये सब अधूरे काम करके दिखाएंगे व इन वर्गों का उत्थान करेंगे राहुल गांधी इसके साथ यह भी कहते हैं कि कांग्रेस पार्टी में इन वर्गों का पूरे तरीके से भला न करने का खामियाजा 10 साल तक सत्ता से बाहर रह कर उठाना पड़ा है अब हम इन वर्गों की अनदेखी नहीं होने देंगे।

error: Content is protected !!